Strawberry Plantation: गमले में भी उगा सकते हैं स्ट्रॉबेरी, फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स

गमले में स्ट्रॉबेरी उगाने के तरीके।
Strawberry Plantation: स्ट्रॉबेरी देखने और खाने में जितनी आकर्षक लगती है, उसे घर पर उगाना उतना ही आसान है। ज्यादातर लोग सोचते हैं कि स्ट्रॉबेरी सिर्फ खेतों या बड़े गार्डन में ही उगाई जा सकती है, लेकिन हकीकत यह है कि इसे आप अपने घर की बालकनी या छत पर गमले में भी उगा सकते हैं। ताज़ी और ऑर्गेनिक स्ट्रॉबेरी न सिर्फ खाने में स्वाद बढ़ाएगी बल्कि घर की सुंदरता भी बढ़ा देगी।
आजकल लोग हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए किचन गार्डनिंग का शौक अपना रहे हैं। अगर आपके पास ज्यादा जगह नहीं है, तो भी चिंता की बात नहीं। बस कुछ बेसिक चीजों का ध्यान रखकर आप छोटे गमले में भी स्ट्रॉबेरी के पौधे तैयार कर सकते हैं।
स्ट्रॉबेरी उगाने के आसान स्टेप्स
सही गमले का चुनाव करें: स्ट्रॉबेरी के पौधों के लिए 12-15 इंच गहरा और चौड़ा गमला सबसे अच्छा होता है। प्लास्टिक या मिट्टी का गमला इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि उसमें पानी निकासी के लिए छेद जरूर हो।
मिट्टी की तैयारी: स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए हल्की, भुरभुरी और जैविक खाद से भरपूर मिट्टी चाहिए। आप गार्डन मिट्टी में कंपोस्ट और रेत मिलाकर इसे पौधों के लिए उपयुक्त बना सकते हैं।
पौधे या बीज लगाना: स्ट्रॉबेरी उगाने के लिए पौधा लगाना ज्यादा आसान होता है। नर्सरी से स्ट्रॉबेरी के छोटे पौधे लेकर गमले में लगाएं। अगर बीज से उगाना चाहते हैं तो उन्हें मिट्टी में हल्का दबाकर ऊपर से पानी छिड़क दें।
सही धूप और पानी दें: स्ट्रॉबेरी के पौधे को दिन में कम से कम 5-6 घंटे धूप की जरूरत होती है। पानी हमेशा संतुलित मात्रा में दें। ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं, इसलिए केवल मिट्टी हल्की गीली रहे इतना ही पानी डालें।
देखभाल और कटाई: पौधे में समय-समय पर कंपोस्ट डालते रहें। सूखे पत्ते और फूल काटते रहें ताकि नई कोंपलें जल्दी निकलें। करीब 2-3 महीने बाद पौधों में स्ट्रॉबेरी लगना शुरू हो जाती है और जब फल पूरी तरह लाल हो जाएं, तभी तोड़ें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
