Snake Plant: घर में स्नेक प्लांट लगाने से शुद्ध रहेगा वातावरण, इस तरीके से कर लें प्लांटेशन

स्नेक प्लांट लगाने का तरीका।
Snake Plant at Home: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग पॉल्यूशन और खराब हवा से परेशान हैं। ऐसे में घर के अंदर लगाए जाने वाले पौधे वातावरण को शुद्ध रखने का बेहतरीन तरीका साबित होते हैं। इन्हीं में से एक है स्नेक प्लांट। यह पौधा घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ हवा को शुद्ध करने में बेहद असरदार है। स्नेक प्लांट की खासियत यह है कि यह कम देखभाल में भी लंबे समय तक हरा-भरा रहता है।
स्नेक प्लांट एक ऐसा पौधा है जो रात के समय भी ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे घर के माहौल में पॉजिटिविटी बनी रहती है। अगर आप अपने घर के वातावरण को नेचुरल तरीके से हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो स्नेक प्लांट का प्लांटेशन जरूर करें।
स्नेक प्लांट लगाने का आसान तरीका
स्नेक प्लांट लगाने की सही जगह: स्नेक प्लांट को घर के किसी भी कोने में लगाया जा सकता है, लेकिन बेडरूम और लिविंग रूम के लिए यह सबसे अच्छा माना जाता है। यह पौधा कम रोशनी और कम पानी में भी आसानी से पनप जाता है।
गमले का चुनाव: स्नेक प्लांट लगाने के लिए मीडियम साइज का गमला चुनें। गमले के नीचे छेद होना जरूरी है ताकि पानी जमा न हो और पौधे की जड़ें सड़ें नहीं।
मिट्टी की तैयारी: इस पौधे को अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी चाहिए। बगीचे की मिट्टी में थोड़ी रेत और ऑर्गेनिक खाद मिलाकर गमले में भरें। इससे पौधा तेजी से बढ़ेगा और लंबे समय तक हरा-भरा रहेगा।
पानी देने का तरीका: स्नेक प्लांट को बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। हफ्ते में सिर्फ एक बार हल्का पानी देना ही काफी है। ध्यान रखें कि मिट्टी पूरी तरह सूखने के बाद ही पानी डालें।
देखभाल और फायदे: यह पौधा ज्यादा देखभाल नहीं मांगता और घर के अंदर हवा से टॉक्सिन्स को सोखकर वातावरण को शुद्ध करता है। स्नेक प्लांट नासा की रिपोर्ट के अनुसार बेंजीन, फॉर्मल्डिहाइड और ज़ाइलिन जैसे हानिकारक तत्वों को दूर करने में मददगार है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
