Home Remedies: मॉनसून में स्किन इरिटेशन से मिलेगी राहत, बस नहाने के पानी में मिलाएं ये 5 चीजें

मॉनसून जहां एक तरफ गर्मी से राहत देता है, वहीं दूसरी ओर त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं भी अपने साथ लेकर आता है। बारिश की नमी, गंदगी और पसीना, मिलकर स्किन को चिपचिपा, एलर्जिक और बार-बार इरिटेट कर देते हैं। लेकिन हर बार क्रीम या दवा लगाना ही समाधान नहीं है। क्या हो अगर आपकी नहाने की बाल्टी ही बन जाए स्किन केयर ट्रीटमेंट का हिस्सा? जी हां, मॉनसून में स्किन इरिटेशन से राहत पाने के लिए कुछ आसान घरेलू चीजों को नहाने के पानी में मिलाकर आप पा सकते हैं लंबे समय तक चलने वाला आराम। आइए जानें ऐसे ही 5 नेचुरल उपाय जो बरसात में आपकी स्किन को देंगे राहत और ताजगी।
नीम की पत्तियां
नीम एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होती है। कुछ नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर ठंडा करें और नहाने के पानी में मिलाएं। इससे स्किन इंफेक्शन, रैश और फंगल इरिटेशन से राहत मिलती है।
बेकिंग सोडा
अगर आपकी त्वचा बार-बार चुभती है या जलन महसूस होती है, तो नहाने के पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें। यह स्किन को शांत करता है और खुजली को भी कम करता है।
गुलाब जल
गुलाब जल में एंटीसेप्टिक और ठंडक देने वाले गुण होते हैं। एक मग पानी में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर नहाने से स्किन को ताजगी मिलती है और सूजन भी कम होती है।
सेंधा नमक
सेंधा नमक शरीर से विषैले तत्वों को निकालने और मांसपेशियों को आराम देने में मदद करता है। यह स्किन इरिटेशन और फंगल संक्रमण को भी कम करता है। पानी में 2 चम्मच सेंधा नमक मिला लें, इसके बाद नहाएं।
एप्पल साइडर विनेगर
यह फंगल इंफेक्शन और बैक्टीरिया से लड़ने के लिए जाना जाता है। एक मग पानी में 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर शरीर पर डालें और फिर साफ पानी से धो लें। यह स्किन को साफ और बैलेंस में रखता है।
मॉनसून में स्किन इरिटेशन आम बात है, लेकिन इसका इलाज आपके किचन और बाथरूम शेल्फ में ही मौजूद है। नहाने के पानी में इन घरेलू चीजों को मिलाकर आप ना सिर्फ त्वचा को आराम दे सकते हैं, बल्कि फंगल इंफेक्शन जैसे गंभीर समस्याओं से भी बच सकते हैं। तो अगली बार जब बारिश में चिपचिपी त्वचा परेशान करे, तो ये आसान उपाय जरूर आज़माएं।मॉनसून में स्किन इरिटेशन से परेशान हैं? नहाने के पानी में मिलाएं ये 5 घरेलू चीजें और पाएं खुजली, रैश और फंगल इंफेक्शन से राहत।
(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपको स्किन एलर्जी है तो बिना डॉक्टर की सालह के किसी भी चीज को इस्तेमाल न करें।