Skin Care Tips: मॉनसून में त्वचा का रखें खास खयाल, इन घरेलू नुस्खों को आजमाएं

मॉनसून का मौसम जैसे ही दस्तक देता है, चारों तरफ हरियाली और ठंडी हवा से राहत तो मिलती है, लेकिन इसी के साथ त्वचा से जुड़ी कई परेशानियां भी शुरू हो जाती हैं। कभी चिपचिपाहट, कभी दाने, तो कभी बेजान त्वचा, ये सब आम शिकायतें बन जाती हैं। ऐसे में महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स से ज्यादा असरदार होते हैं हमारे किचन में मौजूद घरेलू उपाय। खासकर मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल, बेसन और दही जैसे नैचुरल इंग्रेडिएंट्स, जो आपकी त्वचा को मॉनसून में भी हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रख सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए एक प्राकृतिक क्लीनजर है। यह त्वचा की गहराई से सफाई करती है और अतिरिक्त तेल को कंट्रोल करती है।
2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं।
चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
सप्ताह में 2 बार उपयोग करें।
पोर्स साफ होते हैं
त्वचा टोन होती है
ब्रेकआउट्स कम होते हैं
गुलाब जल
गुलाब जल स्किन को तुरंत ताजगी देने वाला टोनर है। यह त्वचा का पीएच बैलेंस बनाए रखता है और उसे हाइड्रेट करता है।
फेसवॉश के बाद कॉटन पर गुलाब जल लगाकर चेहरे पर लगाएं।
इसे आप दिन में 2–3 बार भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
त्वचा को ठंडक मिलती है।
रैशेज और जलन से राहत मिलती है।
त्वचा मुलायम और फ्रेश रहती है।
बेसन और दही
बेसन और दही का मिश्रण त्वचा को हल्के से एक्सफोलिएट करता है और नैचुरल ग्लो देता है।
1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनाएं।
चेहरे पर 10-15 मिनट लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें।
डेड स्किन हटती है
स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग होती है
दाग-धब्बे हल्के होते हैं
मॉनसून में स्किन की देखभाल थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो सकती है, लेकिन अगर आप इन आसान और घरेलू उपायों को अपनाएं, तो आपकी त्वचा हर मौसम में निखरी और स्वस्थ बनी रह सकती है। याद रखें, प्राकृतिक नुस्खे न सिर्फ त्वचा को सुंदर बनाते हैं, बल्कि उसे अंदर से भी पोषण देते हैं।
