Fashion Tips: हाइट कम है तो साड़ी खरीदते वक्त न करें ये गलती, अपनाएं ये टिप्स

छोटी हाइट की महिलाएं साड़ी खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान (Image: Grok)
साड़ी एक ऐसा आउटफिट जो हर महिला की खूबसूरती को बढ़ा देता है, चाहे वो किसी भी उम्र या बॉडी टाइप की हो या नहीं, लेकिन अगर आपकी हाइट थोड़ी कम है, तो साड़ी पहनते समय कुछ छोटी-छोटी गलतियां आपके पूरे लुक को बिगाड़ सकती हैं। सही फैब्रिक, प्रिंट और ड्रेपिंग स्टाइल का चुनाव करके आप न सिर्फ लंबी दिख सकती हैं, बल्कि एक ग्रेसफुल लुक भी पा सकती हैं।
हर महिला की अलमारी में साड़ी जरूर होती है, क्योंकि ये शादी में जाना हो या पार्टी में साड़ी जो लुक देती है, वो किसी और चीज से नहीं आ सकता है। लेकिन जब बात आती है छोटी हाइट वाली महिलाओं की तो साड़ी का सही चुनाव करना थोड़ा टेढ़ा काम हो जाता है। साड़ी की लंबाई, फैब्रिक, प्रिंट, और ड्रेपिंग स्टाइल, हर चीज़ मायने रखती है। अगर आप भी अपनी हाइट को एक प्रॉब्लम समझकर साड़ी पहनने से बचती हैं, तो अब डरने की जरूरत नहीं। इन टिप्स को अपनाकर देखें।
हेवी बॉर्डर वाली साड़ियों से बचें
कम हाइट वाली महिलाओं को हेवी बॉर्डर वाली साड़ियों से दूरी बना लेनी चाहिए। बड़ी बॉर्डर आपकी हाइट को और छोटा दिखाती है। इसके बजाय पतली बॉर्डर वाली साड़ियां चुनें, जो लंबा और स्लिम लुक देती हैं।
बड़े प्रिंट्स से दूरी रखें
बड़े प्रिंट्स वाली साड़ियां आपकी पर्सनैलिटी को खराब कर सकती है। इसलिए छोटे प्रिंट्स वाली साड़ियां चुनें, जो आपकी हाइट के अनुसार दिखाई देती हैं और आपको एक खूबसूरत लुक भी देती हैं।
लाइटवेट फैब्रिक का करें चुनाव
ज्यादा भारी फैब्रिक जैसे बनारसी, कांजीवरम या हेवी नेट साड़ियों से बचें। ये आपको छोटा और भारी दिखा सकती हैं। इसके बजाय जॉर्जेट, शिफॉन, क्रेप जैसी लाइटवेट साड़ियाँ पहनें जो आसानी से फ्लो होती हैं और स्लिम लुक देती हैं।
साड़ी को सही तरीके से ड्रेप करें
ड्रेपिंग करने का तरीका आपके लुक को बिगाड़ सकता है। इसके लिए साड़ी की प्लेट्स को ज्यादा चौड़ा न रखें और पल्लू को लंबा छोड़ दें, ताकि आप लंबी नजर आए। बेल्ट का प्रयोग भी कर सकती हैं, जिससे कमर पर फोकस बना रहता है और हाइट लम्बी लगती है।
स्लीव्स और ब्लाउज स्टाइल पर दें ध्यान
फुल स्लीव्स या हाई नेक ब्लाउज आपकी हाइट को और कम दिखा सकते हैं। स्लीवलेस, हाफ स्लीव्स या डीप नेक वाले ब्लाउज़ आपके लुक को एलिगेंट और लंबा बना सकते हैं।
फुटवियर का सही चुनाव
साड़ी के साथ हील्स पहनना एक स्मार्ट तरीका है। इससे न सिर्फ आपकी हाइट बढ़ती है, बल्कि आपकी चाल और स्टाइल में भी आत्मविश्वास झलकता है।
आगर आप इन टिप्स को अपनाएंगे तो आपकी हाइट लंब लग सकती है। इसलिए अगली बार जब आप साड़ी खरीदें या पहनें, तो इन टिप्स को ध्यान में रखें और बन जाएं सबसे स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट महिला।
