Saree Shopping Tips: साड़ी खरीदते वक्त इन बातों को रखें ध्यान, वरना बिगड़ सकता है पूरा स्टाइल

Saree Shopping Tips: साड़ी खरीदते वक्त इन बातों को रखें ध्यान, वरना बिगड़ सकता है पूरा स्टाइल
X
साड़ी खरीदते वक्त इन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। ताकि हर बार आपका लुक स्टाइलिश और परफेक्ट लग सके।

Saree Shopping Tips: हर महिला की वॉर्डरोब में साड़ी एक खास जगह रखती है, कभी त्योहारों की शान होती है तो कभी शादी-ब्याह की शान। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कई बार लाखों की शॉपिंग के बाद भी जब आप साड़ी पहनती हैं, तो वह लुक वैसा नहीं आता जैसा आपने सोचा था? दरअसल, साड़ी खरीदते वक्त कुछ छोटी-छोटी गलतियां हमारे पूरे लुक को बिगाड़ सकती हैं। इसलिए ज़रूरी है कि आप साड़ी खरीदते वक्त कुछ जरूरी बातों को जरूर ध्यान में रखें। आइए जानते हैं वो बातें जो आपकी अगली साड़ी शॉपिंग को बना सकती हैं परफेक्ट और फैशनेबल।

अपनी बॉडी टाइप के अनुसार साड़ी चुनें

हर महिला का शरीर अलग होता है और हर बॉडी टाइप पर सभी साड़ी नहीं जमती, अगर आपका शरीर पतला है तो आप नेट या जॉर्जेट की साड़ी ले सकती हैं, जिससे फिगर उभरकर आएगा। वहीं भारी शरीर वाली महिलाओं पर कॉटन, सिल्क या चंदेरी की साड़ियां अच्छी लगती हैं।

रंगों का चुनाव सोच-समझकर करें

सिर्फ फैशन ट्रेंड देखकर रंग न चुनें। अपने स्किन टोन और अवसर के अनुसार कलर चुनें। गोरी त्वचा पर गहरे रंग जैसे रॉयल ब्लू, मरून खूब जंचते हैं। वहीं गेहुंआ या डार्क टोन पर पेस्टल और हल्के रंग खूबसूरत लगते हैं।

फैब्रिक से समझौता न करें

सिर्फ दिखने में सुंदर लगने वाली साड़ी जरूरी नहीं कि पहनने में भी आरामदायक हो। इसलिए साड़ी खरीदते वक्त उसके फैब्रिक को छूकर जरूर देखें। शादी या पार्टी के लिए भारी काम वाली साड़ी चल सकती है, लेकिन ऑफिस या कैजुअल वियर के लिए हल्की और सॉफ्ट फैब्रिक वाली साड़ी ही लें।

ब्लाउज डिजाइन का रखें ध्यान

सिर्फ साड़ी नहीं, उसका ब्लाउज भी पूरे लुक का हिस्सा होता है। ट्रेंड में रहते हुए भी ऐसा डिजाइन चुनें जो आपकी बॉडी और कंफर्ट से मेल खाता हो। डीप नेक या बैकलेस तभी चुनें जब आप उसमें सहज महसूस करती हों।

पल्लू की लंबाई और डिजाइन को न करें नजरअंदाज

साड़ी का पल्लू आपके पूरे लुक में जान डाल सकता है। बहुत भारी या बहुत हल्का पल्लू दोनों ही स्टाइल को बिगाड़ सकते हैं। अगर आपको पल्लू संभालने में परेशानी होती है, तो सीमित वर्क वाला पल्लू लें, जो हल्का भी हो और स्टाइलिश भी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story