Makeup Tips: फाउंडेशन इस्तेमाल करने का सही तरीका, कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं ये गलती

जैसे ही तस्वीरें क्लिक होती हैं, आप देखती हैं कि आपके चेहरे पर फाउंडेशन की लाइनें साफ़ नजर आ रही हैं, स्किन पाउडरी दिख रही है या फिर फेस और गर्दन का टोन अलग-अलग लग रहा है। ऐसा क्यों होता है? इसका एक ही जवाब है, फाउंडेशन लगाने की गलत टेक्निक। फाउंडेशन मेकअप का सबसे बेसिक और जरूरी हिस्सा है, लेकिन अधिकतर लोग इसे सही तरीके से लगाना नहीं जानते। इस एक गलती से पूरा मेकअप लुक बिगड़ सकता है। तो चलिए, जानते हैं कि फाउंडेशन लगाने का सही तरीका क्या है और कौन-सी आम गलतियां नहीं करनी चाहिए।
फाउंडेशन लगाने से पहले क्या करें
अगर आपकी स्किन ड्राई, ऑयली या बिना क्लीनिंग के है तो फाउंडेशन कभी भी नैचुरल नहीं दिखेगा।
पहले फेस को क्लीन करें
फिर टोनर लगाएं
मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं
इसके बाद प्राइमर का इस्तेमाल करें जिससे फाउंडेशन लंबे समय तक टिका रहे और स्मूद दिखे।
सही शेड चुनना है सबसे जरूरी
अक्सर महिलाएं फाउंडेशन का शेड हाथ पर टेस्ट करती हैं और फिर खरीद लेती हैं। लेकिन स्किन टोन चेहरे पर अलग होती है।
हमेशा जॉ लाइन पर फाउंडेशन टेस्ट करें।
नेचुरल लाइट में देखें कि शेड आपकी स्किन में मिक्स हो रहा है या नहीं।
फाउंडेशन लगाने का सही तरीका अपनाएं
फाउंडेशन को उंगलियों से रगड़कर लगाना बहुत पुरानी और गलत आदत है।
इसे लगाने के लिए ब्रश, ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करें।
फाउंडेशन को डॉट्स में लगाकर धीरे-धीरे टैप करते हुए मिक्स करें।
गर्दन और कानों पर भी हल्का फाउंडेशन ब्लेंड करें, ताकि टोन एक जैसी दिखे।
सेटिंग पाउडर का सही इस्तेमाल
फाउंडेशन लगाने के बाद अगर आप तुरंत पाउडर लगा देती हैं तो मेकअप के क्रैक होने की संभावना होती है।
फाउंडेशन को लगाने के बाद 3 मिनट तक छोड़ दें, इसके बाद कुछ और लगाएं
फाउंडेशन सिर्फ स्किन को ढकने का काम नहीं करता, बल्कि ये आपकी पूरी मेकअप बेस को सेट करता है। अगर इसे सही तरीके से लगाया जाए तो चेहरा ग्लो करता है। लेकिन बेस ठीक नहीं होता तो बाकी मेकअप भी पूरी तरह से खराब लगने लगता है।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS