Relationship Tips: 5 छोटी बातें रिश्ता कर सकती हैं कमज़ोर, ब्रेकअप की आ जाती है नौबत!

रिश्ते को कमजोर करने वाली छोटी बातें।
Relationship Tips: रिश्ता चाहे जो भी हो लेकिन ये तभी तक टिका रहता है जब तक इसमें प्यार, भरोसा और समझदारी बनी रहती है। खासतौर पर पार्टनर के साथ रिश्ते में खुलापन और पारदर्शिता बेहद जरूरी होती है। कई बार हमें पता भी नहीं चलता और हम कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जो रिश्ते की नींव को धीरे-धीरे कमजोर करने लगती हैं। कई बार नौबत ब्रेकअप तक पहुंच जाती है।
ऐसा नहीं है कि रिश्ता कुछ बड़ी घटना होने पर ही प्रभावित होता है। कई बार छोटी-छोटी आदतें या घटनाएं भी रिलेशनशिप कमजोर करती है। जानते हैं ऐसी कुछ बातें जिनसे रिश्ते पर बुरा असर पड़ता है।
5 बातों से रिश्ता हो सकता है कमजोर
बार-बार फोन पर बिजी रहना
आप अगर हर वक्त फोन में बिजी रहते हैं और अपने पार्टनर को समय नहीं देते, तो यह उन्हें इग्नोर करने जैसा लगता है। धीरे-धीरे यह आदत नाराज़गी और झगड़े की वजह बन सकती है। रिश्ते में ध्यान देना और समय देना दोनों ही जरूरी हैं।
छोटी-छोटी गलतियों पर ताने मारना
पार्टनर की हर गलती पर बार-बार ताने मारना रिश्ते में कड़वाहट भर देता है। कई बार बेवजह पार्टनर पर चिल्लाना रिश्ता कमजोर करता है। इंसान गलतियों से ही सीखता है, ऐसे में हर बार डांटना या ताना कसना उसे आपसे दूर कर सकता है।
तुलना करना
अपने पार्टनर की तुलना किसी और से करना रिश्ते को बहुत खराब स्थिति में पहुंचा सकता है। ऐसे में पार्टनर की तुलना किसी से भी करने से बचें, चाहे वो एक्स हो, दोस्त हो या रिश्तेदार। इससे उसमें इनसिक्योरिटी पैदा हो सकती है, जो रिश्ते के लिए खराब स्थिति है।
बातचीत न करना
पार्टनर से लगातार संवाद न करना रिश्ता खराब कर सकता है। अगर कोई मुद्दा है और आप खुलकर बातचीत करने से बचते हैं, तो गलतफहमियां बढ़ने लगती हैं। रिश्ते में बातचीत ही समाधान की पहली सीढ़ी होती है।
सरप्राइज और केयर की कमी
रिश्ते में छोटी-छोटी खुशियां एक दूसरे के लिए बहुत मायने रखती हैं। आप पार्टनर को सरप्राइज देना या उनका ख्याल रखना बंद कर देते हैं, तो उन्हें लगता है कि आप बदल गए हैं। यह रिश्ते में दूरी को बढ़ा देता है।
