Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना ने पहना ग्रीन अनारकली सूट, मुस्कुराहट ने बनाया दीवाना

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का खूबसूरत लुक
X

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का ट्रेडिशनल लुक (varindertchawla)

Rashmika Mandanna: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ग्रीन अनारकली सूट में नजर आई, त्योहारों में पहनने के लिए ये सूट काफी खूबसूरत है। देखिए उनका पूरा लुक...

Rashmika Mandanna: फैशन की दुनिया में हर नए अवसर पर सितारों के लुक का बड़ा महत्व होता है। इसी बीच अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने ग्रीन रंग का अनारकली सूट पहनकर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। उनका यह लुक न सिर्फ पारंपरिक था, बल्कि फैशन के लिहाज से भी बेहद स्टाइलिश था। आइए जानते हैं रश्मिका के इस फैशन लुक की पूरी डिटेल और सीखें कैसे आप भी अपने त्योहार या खास मौके पर ऐसा स्टाइल अपना सकती हैं।

रश्मिका का अनारकली सूट

रश्मिका मंदाना ने जो ग्रीन अनारकली सूट पहना, वह डिज़ाइन में बेहद खूबसूरत था। सूट का रंग हरियाली की तरह निखरा हुआ नजर आ रहा था। वहीं सूट की कढ़ाई और डिजाइन सुंदर लग रहा था, जिसने उनके व्यक्तित्व को चार-चांद लगा दिए।

गहनों का सही चयन

रश्मिका ने अपने लुक को पूरी तरह संतुलित बनाने के लिए कानों में बड़े झुमके पहने। झुमकों का डिजाइन सूट के रंग और पैटर्न के साथ पूरी तरह मेल खा रही थी। उन्होंने अन्य गहनों में सादगी अपनाई, ताकि पूरा फोकस उनके अनारकली सूट और झुमकों पर रहे।

बालों का स्टाइल

रश्मिका ने अपने बालों को पीछे की तरफ बांधा हुआ रखा। इस सादे हेयरस्टाइल ने उनके लुक को क्लासी और पारंपरिक रूप दिया। पीछे की तरफ बांधने की वजह से उनका चेहरा खुलकर दिखाई दे रहा था और उनके नेचुरल फीचर्स और भी निखर गए।

मेकअप कैसे किया हुआ था

रश्मिका के मेकअप में उन्होंने न्यूड और ग्लोइंग लुक चुना। उनके चेहरे पर हल्का ग्लो, प्राकृतिक रंग की आंखों की छाया और न्यूड लिप शेड ने उनके स्टाइल को और भी निखारा। इस तरह का मेकअप अनारकली सूट के साथ बिल्कुल परफेक्ट मेल खाता है और चेहरे की प्राकृतिक खूबसूरती को उभारता है।

कैसे अपनाएं रश्मिका का स्टाइल

  • हल्के या गहरे हरे रंग की अनारकली चुनें, जिसमें कढ़ाई की गई हो।
  • बड़े झुमके या इयररिंग्स चुनें, बाकी गहनों में सादगी रखें।
  • बालों को पीछे की तरफ बांधकर या सॉफ्ट बन में स्टाइल करें।
  • ग्लो, न्यूड लिप शेड और नेचुरल आई मेकअप अपनाएं।
  • अपने लुक में आत्मविश्वास और सादगी को प्राथमिकता दें।

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का यह लुक हमें यह सिखाता है कि पारंपरिक कपड़े जैसे अनारकली सूट भी आधुनिक और स्टाइलिश दिख सकते हैं। सही रंग, डिजाइन, बालों और मेकअप का संतुलन किसी भी लुक को परफेक्ट बना देता है। हर त्योहार या खास अवसर पर आप रश्मिका की तरह ग्रीन अनारकली सूट पहन सकती हैं। सही गहने, सिंपल बाल और न्यूड मेकअप के साथ यह लुक हर महिला के लिए आदर्श है। अपने फैशन में सादगी और स्टाइल का संगम लाकर आप भी ध्यान आकर्षित कर सकती हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story