रक्षाबंधन 2025 फैशन: ट्रेडिशनल ड्रेसेस से पाएं ग्रेसफुल और अट्रैक्टिव लुक

रक्षाबंधन पर ट्राय करें ये ट्रेंडी आउटफिट
Rakshabandhan 2025 Fashion: रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि अपने भाई के लिए प्यार और स्टाइल को खास अंदाज में जाहिर करने का दिन है। इस खास मौके पर हर बहनें चाहती हैं कि वह ट्रेडिशनल भी लगें और ट्रेंडी भी। अगर आप भी राखी पर फैशनेबल दिखना चाहती हैं, तो ये फैशन टिप्स आपके लिए हैं।
फैशन डिजाइनर ममता आनंद के मुताबिक, रक्षाबंधन पर इस बार ट्रेंड में कुछ खास ट्रेडिशनल आउटफिट्स हैं, जिन्हें सही तरीके से स्टाइल कर आप सबके बीच आकर्षक दिखेंगी।
सिल्क या प्रिंटेड साड़ी को दें मॉडर्न ट्विस्ट

अगर आप साड़ी पहनना पसंद करती हैं, तो इस बार उसे लहंगा स्टाइल में ट्राय करें। सिल्क साड़ी के साथ हैवी बॉर्डर वाला ब्लाउज या कंट्रास्ट एंब्रॉयडरी वाला लुक फॉर्मल भी लगेगा और फेस्टिव भी। प्रिंटेड साड़ी को डीप नेक या बैलून स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ पहनें। दो साड़ियों को मिलाकर डबल ड्रेप या लहंगा स्टाइल में पहनना एक नया और ट्रेंडिंग स्टाइल है।
घेरदार सूट में अपनाएं अंगरखा स्टाइल

त्योहार पर ट्रेडिशनल सूट पहनने की सोच रही हैं तो कलियों वाले सूट या अंगरखा कट पैटर्न आपके ट्रेडिशनल लुक को ग्रेस और फ्लो देगा। आप चाहें तो अपनी पुरानी सिल्क साड़ी से भी डिजाइनर सूट सिलवा सकती हैं। ये लुक न सिर्फ एलिगेंट दिखेगा, बल्कि मॉडर्न टच भी देगा।
लाइटवेट प्रिंटेड लहंगे में दिखें ग्लैमरस

अगर आपको लहंगे पसंद हैं, लेकिन भारी कपड़े नहीं, तो ट्राय करें- पटोला प्रिंट या फ्लोरल प्रिंट वाले लाइटवेट लहंगे। गोटा-पट्टी या मिरर वर्क वाले लहंगे इस बार भी ट्रेंड में हैं। इन्हें सेमी-क्रॉप टॉप या शॉर्ट कुर्ती के साथ स्टाइल करें और एथनिक ज्वेलरी जोड़ें।
लॉन्ग कुर्ती विद स्कर्ट - कंफर्ट और स्टाइल दोनों

जो महिलाएं कंफर्ट के साथ ट्रेडिशनल टच चाहती हैं, उनके लिए लॉन्ग कुर्ती विद स्कर्ट बेस्ट ऑप्शन है। सिल्क, चंदेरी या कॉटन जरी वाली कुर्ती चुनें। स्कर्ट थोड़ी घेरदार और मैचिंग रंग की हो तो लुक और भी क्लासी लगेगा। चाहें तो लाइटवेट दुपट्टा भी कैरी करें।
एक्स्ट्रा फैशन टिप्स (Quick Styling Tips):
- झुमके, चूड़ी, बिंदी और बीना ओवरडू किए हल्का मेकअप रखें।
- पैरों में मोजड़ी या ट्रेडिशनल कोल्हापुरी पहनें।
- बालों में गजरा या हेयर एक्सेसरी से बनाएं त्योहार को यादगार।
