Raksha Bandhan 2025: इस बार हथेली पर रचाएं भाई के नाम की मेहंदी, रक्षाबंधन पर लगेंगी सबसे प्यारी

इस बार हथेली पर रचाएं भाई के नाम की मेहंदी, रक्षाबंधन पर लगेंगी सबसे प्यारी
X
रक्षाबंधन पर दिखान सबसे खास और अलग? तो अपने ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट करने के लिए हाथों में रचाएं भाई के नाम के ये ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन। देखें सिंपल और सुंदर मेंहदी पैटर्न के लेटेस्ट फोटो...

Mehndi Design For Rakhi : भाई-बहन के खट्टे-मीठे रिश्ते को सेलिब्रेट करने वाला खास दिन रक्षाबंधन इस साल 9 अगस्त 2025 को देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। रक्षाबंधन सिर्फ एक राखी बांधने की रस्म नहीं, बल्कि उन नोंक-झोंक, हंसी-ठिठोली और बेपनाह प्यार की याद दिलाता है जो भाई-बहन के रिश्ते को खास बनाते हैं।

इस रक्षाबंधन, अगर आप भी अपने प्यार और अपनापन को एक नए अंदाज में दिखाना चाहती हैं, तो क्यों न इस बार अपनी हथेली पर भाई के नाम की मेहंदी रचाएं? ये न सिर्फ एक खूबसूरत परंपरा का हिस्सा बनेगा, बल्कि आपके रिश्ते को और भी गहरा बनाएगा। आइए जानते हैं कुछ खास और आसान मेहंदी डिजाइन्स, जो इस राखी को बना देंगी और भी यादगार।


रक्षाबंधन के खास मौके के लिए इस प्रकार के मेहंदी डिजाइन एकमद परफेक्ट है। यह डिजाइन हाथों में काफी सुंदर और अटरैक्टिव लगेंगे। इसके लिए बस सबसे पहले बीच में गोला बनाएं और उसके अंदर ब्रदर या भाई लिखें। इसके बाद गोले के चारों ओर पत्तियां बनाएं और खाली जगह को सुंदर पैटर्न बनाकर भरें। बची हुई जगह पर जाली का डिजाइन बनाएं और फिर उंगली पर भी इसी प्रकार डिजाइन बनाएं या फिर सिंपल भर लें।


यदि आपको फुल हैंड मेहंदी लगाना पसंद है, तब आपको इस प्रकार के डिजाइन ट्राय करना चाहिए। यह मेंहदी पैटर्न काफी सुंदर और ट्रेंडिंग है, जिसे आप आसानी से क्रिएट कर सकती है। इसके लिए सबसे पहले ऊपर से शुरुआत करते हुए एक फूल बनाएं, जिसे बिल्कुल फोटो के जैसे फिल करें। फिर कोन से नीचे के ओर छोटी-छोटी पत्तियां बनाएं। हथेली पर किसी चूड़ी की मदद से गोला बनाएं और उसके अंदर यदि आप बना सकें तो ऐसे राखी बनाएं नहीं तो सिर्फ आप भाई भी लिख सकती है। आखिरी में ऊंगलियों पर भी डिजाइन क्रिएट करें।




इसके अलावा, अगर आप सिंपल और मिनीमल मेहंदी लगाना पसंद करती है, तो कुछ इस प्रकार के डिजाइन ट्राय कर सकती है। यह काफी सिंपल और सुंदर है, जिसे आप मिनटों में क्रिएट कर सकती है।




इसके अलावा आप नॉमर्ल सिर्फ Happy Raksha Bandan लिखकर भी डिजाइन बना सकती है। बस इसेक आस-पास थोड़ी सी अपनी कलाकारी दिखाकर आप एक सुंदर मेहंदी डिजाइन क्रिएट कर सकती है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story