Makeup Tips: रक्षाबंधन पर ट्राई करें ग्लॉसी मेकअप, पाएं परफेक्ट फेस्टिव लुक

रक्षाबंधन के लिए मेकअप टिप्स
X

रक्षाबंधन के लिए मेकअप टिप्स

रक्षाबंधन 2025 के लिए ट्राई करें ग्लॉसी मेकअप लुक! स्किन प्रेप से लेकर लिप ग्लॉस तक, जानें स्टेप-बाय-स्टेप टिप्स जो आपके फेस्टिव लुक को बनाएंगे सॉफ्ट, शाइनी और ट्रेंडी।

Raksha bandhan Makeup Tips: रक्षाबंधन जैसे ट्रेडिशनल और फैमिली फेस्टिवल पर हर लड़की चाहती है कि उसका लुक क्लासी और ग्लोइंग नजर आए। इस साल अगर आप अपनी ड्रेस के साथ ऐसा मेकअप करना चाहती हैं जो सॉफ्ट, शाइनी और ट्रेंडी भी लगे, तो ग्लॉसी मेकअप ट्राई कर सकती हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं स्टेप-बाय-स्टेप तरीका, जिससे आप अपना परफेक्ट फेस्टिव लुक पा सकती हैं।

स्किन प्रेप: मेकअप से पहले स्किन की केयर ज़रूरी

ग्लॉसी और स्मूद मेकअप तभी अच्छा लगेगा जब आपकी स्किन साफ़ और हाइड्रेटेड होगी। इसके लिए सबसे पहले चेहरे को फेसवॉश से अच्छी तरह धो लें। इसके बाद हल्के स्क्रब से एक्सफोलिएट करें ताकि डेड स्किन हट जाए। फिर एक अच्छा मॉइस्चराइज़र लगाएं ताकि स्किन में नमी बनी रहे। यह स्टेप मेकअप को लंबे समय तक टिकाने में भी मदद करेगा।

बेस मेकअप: प्राइमर और फाउंडेशन का सही इस्तेमाल

चेहरे पर सबसे पहले प्राइमर लगाएं। यह आपके मेकअप को स्मूद बनाएगा और स्किन के पोर्स को मिनिमाइज़ करेगा। फिर अपने स्किन टोन के अनुसार फाउंडेशन लगाएं। ऑयली स्किन वालों के लिए ऑयल-फ्री फाउंडेशन सबसे अच्छा रहेगा। फाउंडेशन को ब्यूटी ब्लेंडर या ब्रश से अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि कोई पैच न दिखे।

सॉफ्ट और ग्लॉसी आई मेकअप

फेस्टिव लुक के लिए आंखों का मेकअप सॉफ्ट और शाइनी होना चाहिए। आप रोज़ गोल्ड, कॉपर या सिल्वर टोन का आईशैडो लगाएं। फिर उस पर हल्का सा आई-सेफ लिप ग्लॉस या वैसलीन टच करें जिससे उसमें ग्लॉस आए। इसके बाद अपनी पलकों को कर्ल करें और दो कोट मस्कारा लगाएं ताकि आंखें बड़ी और ब्राइट लगें।

चीकबोन्स को बनाएं हाईलाइटेड और ग्लोइंग

चेहरे की डेफिनिशन बढ़ाने के लिए हल्का सा ब्रोंजर चीकबोन, जॉलाइन और फोरहेड के किनारों पर लगाएं। इसके बाद क्रीमी ब्लश (पीच या पिंक टोन में) गालों पर लगाएं। फिर हाईलाइटर से चीकबोन, नाक की ब्रिज, चिन और माथे के ऊपरी हिस्से को हाइलाइट करें। ये मेकअप को इंस्टेंट ग्लो देगा।

लिप ग्लॉस से करें लुक कंप्लीट

ग्लॉसी मेकअप लुक की जान होती हैं चमकदार होंठ। इसके लिए पहले लिप लाइनर से होठों को शेप दें और फिर न्यूड, पीच या पिंक टोन में ग्लॉसी लिपस्टिक लगाएं। इसके ऊपर ट्रांसपेरेंट या माइल्ड कलर्ड लिप ग्लॉस लगाएं जिससे लिप्स फुल और फ्रेश दिखें।

Tips:

  • मेकअप सेट करने के लिए अंत में सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें।
  • बहुत ज़्यादा प्रोडक्ट्स लेयर करने से बचें, ताकि मेकअप नेचुरल लगे।
  • अगर दिन में राखी का फंक्शन है तो लाइट शेड्स ही चुनें।

ब्यूटीशियन साधना शर्मा के अनुसार, ग्लॉसी मेकअप ट्रेंड आज के फेस्टिव और एथनिक लुक के लिए सबसे बेस्ट है क्योंकि यह नेचुरल ब्राइटनेस और एलीगेंस दोनों को साथ लाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story