Home Remedies: मानसून में कीड़े-मकोड़ों से घर को बचाएं, अपनाएं 3 असरदार उपाय

कीड़े-मकोड़ों को रोकने का उपाय
X

घर को कीड़े-मकोड़ों से बचाएं (Image: Grok) 

मानसून में कीड़े-मकोड़ों से घर को बचाने के लिए केमिकल नहीं, अपनाएं ये 5 असरदार और सुरक्षित घरेलू उपाय। घर रहेगा साफ, सुरक्षित और कीट-मुक्त।

मानसून जहां एक तरफ हरियाली, ठंडक और सुकून लेकर आता है, वहीं दूसरी तरफ यह मौसम कीड़े-मकोड़ों की भरमार भी साथ लाता है। दीवारों पर रेंगते तिलचट्टे, रसोई में घुसते चींटे और अंधेरे कोनों में छुपे मच्छर, ये सब न सिर्फ परेशान करते हैं, बल्कि बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं।

बाजार में कई कीटनाशक उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स बच्चों और पालतू जानवरों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ऐसे में घरेलू उपाय सबसे सुरक्षित और असरदार विकल्प बनते हैं। यहां हम लाए हैं 5 असरदार घरेलू नुस्खे जो मानसून के दौरान आपके घर को कीड़े-मकौड़ों से बचाने में मदद करेंगे।

कपूर और लौंग

कपूर और लौंग दोनों में कीट भगाने वाले प्राकृतिक तत्व होते हैं. एक कटोरी में कुछ लौंग और कपूर रखकर उसे घर के कोनों या अलमारी में रखें। इनसे निकलने वाली सुगंध मच्छरों, तिलचट्टों और अन्य कीड़ों को दूर रखती है। आप चाहें तो इन दोनों को मिलाकर धीमी आंच पर जलाकर घर में धुआं भी कर सकते हैं।

नीम का धुआं या नीम का तेल

नीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंसेक्ट प्रॉपर्टीज होती हैं. नीम की सूखी पत्तियों को जलाकर धुआं करने से मच्छर भागते हैं और बैक्टीरिया भी नष्ट होते हैं। वहीं, नीम का तेल पानी में मिलाकर स्प्रे किया जाए तो वह कोनों में छिपे कीड़ों को बाहर निकालता है। नीम तेल को नारियल तेल में मिलाकर शरीर पर भी लगाया जा सकता है, ताकि मच्छर न काटें।

बेकिंग सोडा और चीनी

बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और चीनी मिलाएं और उसे कॉर्नर या सिंक के पास छिड़क दें. चीनी कॉकरोच को आकर्षित करती है, और बेकिंग सोडा उन्हें मारने का काम करता है. यह एक आसान लेकिन असरदार घरेलू कीटनाशक है।

मानसून में कीड़े-मकौड़ों से लड़ाई हर घर की समस्या है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आपको जहरीले केमिकल्स का सहारा लेना पड़े. ऊपर दिए गए घरेलू उपाय सस्ते, सुरक्षित और असरदार हैं. इन्हें अपनाकर आप न सिर्फ अपने घर को साफ-सुथरा रख सकते हैं, बल्कि अपने परिवार को बीमारियों से भी बचा सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story