Skin Care Kit: मॉनसून में ट्रिप पर जाने का है प्लान, स्किन केयर के लिए 5 चीजों को ले जाना न भूलें

Skin Care Kit: मॉनसून में ट्रिप पर जाने का है प्लान, स्किन केयर के लिए 5 चीजों को ले जाना न भूलें
X
मॉनसून ट्रिप के दौरान स्किन की देखभाल बेहद जरूरी है। जानें कौन-सी 5 जरूरी चीजें रखें अपने स्किन केयर किट में, ताकि स्किन रहे फ्रेश और ग्लोइंग।

बारिश के मौसम में ट्रिप प्लान करना जितना रोमांचक होता है, उतना ही चुनौतीपूर्ण होता है स्किन की देखभाल करना। उमस, नमी, मिट्टी और गंदगी, ये सब मिलकर हमारी स्किन पर बुरा असर डाल सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि ट्रिप की तैयारियों के साथ-साथ एक छोटा लेकिन असरदार स्किन केयर किट भी आपके बैग में हो। क्योंकि जब आप नेचर की खूबसूरती एंजॉय कर रही हों, तब आपकी स्किन भी फ्रेश और ग्लोइंग नज़र आए।

मॉनसून ट्रिप के लिए स्किन केयर किट में रखें ये 5 जरूरी चीजें-

फेस वॉश

बारिश में चेहरा बार-बार गंदा और ऑइली हो जाता है। ऐसे में एक फेस वॉश स्किन को साफ़, फ्रेश और बैक्टीरिया फ्री रखने में मदद करता है। फेस वॉश में नीम, चंदन जैसे इंग्रेडिएंट्स हों तो और भी अच्छा है।

ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर

लोग सोचते हैं कि बारिश में स्किन ड्राई नहीं होती, लेकिन नमी के कारण स्किन का नेचुरल बैलेंस बिगड़ सकता है। इसलिए एक ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर स्किन को चिपचिपा किए बिना हाइड्रेटेड रखता है।

सन्सक्रीन

मॉनसून में भी UV किरणें स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं। ऐसे में कम से कम SPF 30 वाला वॉटरप्रूफ सन्सक्रीन हमेशा लगाएं। यह टैनिंग, पिगमेंटेशन और एजिंग से आपकी स्किन को बचाएगा।

वेट वाइप्स

जब आप सफर में हों और फेस वॉश करना संभव न हो, तब वेट वाइप्स काम आते हैं। ये धूल-मिट्टी और एक्स्ट्रा ऑइल को साफ करते हैं, जिससे स्किन फ्रेश बनी रहती है।

फेस टोनर

बारिश के मौसम में पोर्स ओपन हो जाते हैं जिससे स्किन पर गंदगी जमती है। एक टोनर पोर्स को टाइट करने, स्किन को बैलेंस रखने और पिंपल्स से बचाने में मदद करता है।

ट्रिप का मजा तब ही है जब आप खुद को लेकर कॉन्फिडेंट महसूस करें और उसकी शुरुआत होती है एक हेल्दी स्किन से। मॉनसून ट्रिप पर इन 5 चीजों को अपने स्किन केयर किट में जरूर शामिल करें। क्योंकि सफर चाहे कितना भी रोमांचक हो, आपकी स्किन को भी चाहिए खास ख्याल।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story