Fashion Tips: डिनर डेट पर जाने के लिए परफेक्ट ड्रेस लुक, इन चीजों को पहनना कभी न भूलें

जब बात डिनर डेट की हो, तो सिर्फ अच्छा खाना और एक प्यारी जगह ही काफी नहीं होती, वहां का माहौल, आपकी बातों का अंदाज और सबसे बढ़कर आपका लुक भी उस पल को खास बना देता है। डिनर डेट किसी भी रिश्ते की शुरुआत हो सकती है या एक पुराने रिश्ते को फिर से तरोताजा करने का जरिया। ऐसे में आप क्या पहनती हैं, कैसे सजती हैं और किस अंदाज में खुद नजर आती हैं, ये सब चीजें बहुत मायने रखती हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपकी पर्सनालिटी पहली नजर में ही दिल जीत ले, तो कुछ छोटी चीजों को पहनना कभी न भूलें।
ड्रेस के हिसाब से फुटवेयर चुनें
कोई भी आउटफिट तब तक कम्प्लीट नहीं लगता जब तक उसके साथ परफेक्ट फुटवेयर न हो। अगर आपने वेस्टर्न ड्रेस पहनी है तो हील्स आपके लुक को खूबसूरत बना सकती हैं। वहीं, अगर इंडो-वेस्टर्न या एथनिक आउटफिट है तो जूती या मोजरी भी अच्छा ऑप्शन हो सकती है। ध्यान रखें कि फुटवेयर कम्फर्टेबल हो, ताकि आप डेट के दौरान आत्मविश्वास से भरी दिखें।
इयररिंग और गले में छोटा पेंडेंट
जूलरी आपकी लुक में एक खूबसूरत टच जोड़ती है। लेकिन सिंपल जरूर ट्राई करें। एक खूबसूरत इयररिंग और गले में छोटा सा पेंडेंट आपकी फेमिनिनिटी को उभारता है और आपको एक क्लासी लुक देता है। अगर आपने ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी है, तो पेंडेंट की जगह स्टेटमेंट इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं।
लिप ग्लॉस या लिपस्टिक लगाना न भूलें
चेहरे की सबसे ज्यादा नजरें होंठों पर जाती हैं, खासकर जब आप मुस्कुरा रही हों। इसलिए एक अच्छा लिप कलर आपकी पूरी पर्सनालिटी को निखार सकता है। हल्का सा न्यूड शेड या रोज पिंक ग्लॉस आपके नेचुरल लुक को बनाए रखते हुए आकर्षक बना सकता है। अगर रात की डेट है, तो रेड लिपस्टिक भी एक परफेक्ट चॉइस है।
परफ्यूम से बढ़ाएं अपनी मौजूदगी
आप कैसे दिखते हैं, उतना ही जरूरी है कि आप कैसे महकते हैं। एक सॉफ्ट और फ्रेश परफ्यूम न सिर्फ आपको फ्रेश फील कराता है बल्कि आपके आसपास मौजूद व्यक्ति को भी आपकी मौजूदगी यादगार बना देता है। बहुत स्ट्रॉन्ग फ्रेग्रेंस से बचें और फ्लोरल या माइल्ड सिट्रस बेस्ड परफ्यूम का चुनाव करें।
हेयरस्टाइल का भी रखें खास ध्यान
आपका हेयरस्टाइल आपकी पूरी पर्सनालिटी को बदल सकता है। खुले सॉफ्ट कर्ल्स या हाफ-टाई हेयरस्टाइल आजकल काफी ट्रेंड में है और डेट के लिए परफेक्ट भी। अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं, तो पोनीटेल या स्लिक बैक बन भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ध्यान रखें कि हेयरस्टाइल आपकी ड्रेस और फेस कट के अनुसार हो।
डिनर डेट कोई आम मौका नहीं होता। ये वो समय होता है जब आप सामने वाले के दिल तक पहुंचने की कोशिश करती हैं। अपने बातों से, अपने अंदाज से और अपनी खूबसूरती से। तो अगली बार जब आप किसी खास के साथ डिनर डेट पर जाएं, तो इन पांच जरूरी चीजों का ध्यान जरूर रखें और खुद को आत्मविश्वास से भरें।