Rangoli Ideas for Diwali: दिवाली पर आंगन में बनाएं मोर वाली रंगोली, पड़ोसी भी करेंगे तारीफ; देखें Video

Peacock Rangoli Design For Diwali 2025
X

Peacock Rangoli Design For Diwali 2025

Peacock Rangoli Design: दिवाली के मौके पर घर-आंगन में रंगोली बनान काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में यदि आप दिवाली के लिए नई और आकर्षक रंगोली डिजाइन ढूंढ रहे हैं , तो हम आपके लिए कुछ मोर रंगोली डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिसे आप अपने घर में बना सकते हैं।

Peacock Rangoli Design For Diwali 2025: दिवाली का त्योहार घर में खुशियां और एक नई ऊर्जा लेकर आता है। इस मौके पर लोग अपने घरों को दुल्हन के जैसा सुंदर सजाते हैं। घर के मुख्य द्वार के पैरदान से लेकर दीवारों की रंगाई-पुताई तक सभी चीजों का विशेष ध्यान रखा जाता है। साथ ही घर के आंगन की शोभा बढ़ाने के लिए सुंदर-सुंदर रंगोली बनाई जाती है। यदि आप इस बार अपने घर में सबसे हटके और सुंदर रंगोली बनाना चाहीत हैं, तो मोर वाली रंगोली डिजाइन ट्राय कर सकती हैं। इन डिजाइन को क्रिएट करना काफी आसान है, जो दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं।

ऐसे में हम यहां आपके लिए सिंपल, सुंदर और आकर्षक मोर रंगोली डिजाइन के वीडियो और फोटो दिखाने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने घर के आंगन या मेन गेट या फिर चौखट पर सुंदर रंगोली बना सकती हैं। आइए देखें।

मोर रंगोली डिजाइन के वीडियो-फोटो

मोर रंगली त्योहारों पर घर के आंगन की रौनक बढ़ा देते हैं, खासतौर पर दिवाली के मौके पर है। इस रंगोली को बनाना बेहद आसान है, इसे आप वीडियो के जैसे रंग-बिरंगे जैसे- गुलाबी, हरा, सफेद, पीला रंगो के साथ सुंदर रंगोली क्रिएट कर सकते हैं। हालांकि, इस डिजाइन में आप कई और रंग भर सकते हैं। इससे आपका घर काफी खूबसूरत दिखेगा।


अगर रंगोली को आप और अधिक खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो आप इसके आस-पास फूल पत्तियों का डिजाइन भी क्रिएट कर सकती हैं। इससे ये रंगोली देखने में काफी सुंदर औऱ आकर्षक लगेगी। इसे देख आपके पड़ोसी और घर आएं मेहमान भी खूब तारीफ करेंगे।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story