Papaya Leaves: चेहरे की पुरानी चमक लौटा देंगे पपीते के पत्ते? 5 तरीकों से करें इस्तेमाल, आएगा ग्लो

पपीते के पत्तों से स्किन केयर के टिप्स।
Papaya Leaves for Skin Care: चेहरा हमेशा खूबसूरत और चमकता रहे ऐसा कौन नहीं चाहता है। हालांकि उम्र के साथ ऐसा होना मुश्किल होता जाता है। हालांकि आप चाहें तो कुछ घरेलू उपाय लंबे वक्त तक आपको खूबसूरत बनाए रख सकते हैं। पपीते के पत्तों का अगर ठीक से उपयो किया जाए तो ये आपके चेहरे का पुराना नूर दोबारा लौटाने में मददगार हो सकते हैं।
पपीते के पत्तों में विटामिंस, एंजाइम्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो चेहरे को नया ग्लो दे सकते हैं। ये स्किन की गहराई में जाकर उसे क्लीन करते हैं। आइए जानते हैं स्किन को हेल्दी, सॉफ्ट और ग्लोइंग रखने के लिए पपीते के पत्ते के उपयोग के तरीके।
5 तरीकों से यूज करें पपीते के पत्ते
पपीते के पत्तों का फेस पैक: पपीते के पत्तों का फेस पैक आपके चेहरे को नया ग्लो दे सकता है। इसे तैयार करने के लिए पपीते के ताजे पत्ते लें और उन्हें पीसकर उसमें थोड़ा शहद मिलाएं। इसके बाद इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं। यह पैक स्किन को डीप क्लींज करता है और ग्लो लाने में मदद करता है। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें।
पपीते के पत्तों का रस: पपीते के पत्तों का रस मुंहासे दूर करने में बेहद लाभकारी होता है। पहले पत्तों को अच्छी तरह पीसकर उसका रस निकालें और कॉटन की मदद से मुंहासों पर लगाएं। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा से बैक्टीरिया को हटाकर एक्ने को कम करने में मदद करते हैं।
पपीते के पत्तों का स्किन टोनर: पपीते के पत्तों का स्किन टोनर तैयार करें। इसके लिए पत्तों को पानी में उबालें और उसे ठंडा करके एक स्प्रे बोतल में भर लें। इस टोनर को रोज सुबह-शाम चेहरे पर छिड़कें। यह त्वचा को टोन करने और ऑयल बैलेंस बनाए रखने में असरदार होता है।
पपीते के पत्तों का पेस्ट: डार्क स्पॉट्स हटाने में पपीते के पत्तों का पेस्ट बहुत गुणकारी होता है। पपीते के पत्तों को पीस लें और उसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाएं। इसके बाद इस पेस्ट को डार्क स्पॉट्स पर लगाएं। इस पेस्ट के रेगुरल इस्तेमाल से दाग-धब्बे हल्के होने लगते हैं और स्किन क्लीन दिखने लगती है।
पपीते के पत्तों का स्क्रब: स्किन एक्सफोलिएशन के लिए पपीते के पत्तों का स्क्रब लगाएं। इसे बनाने के लिए पत्तों को पीसकर उसमें थोड़ा ओट्स और गुलाबजल मिलाएं। इस पेस्ट से हल्के हाथों से स्क्रब करें। यह चेहरे की डेड स्किन को हटाकर उसे सॉफ्ट और स्मूद बनाता है।
(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)
(कीर्ति)
