Onion for Hair Care: प्याज के रस से बाल बनेंगे चमकदार और मजबूत, 5 तरीकों से करें इस्तेमाल

hair care with onion juice pyaj ka ras
X

प्याज के रस से बालों की देखभाल के टिप्स।

Onion for Hair Care: प्याज का रस बालों के लिए बहुत गुणकारी होता है। इसे लगाने से हेयर केयर में मदद मिलती है।

Onion for Hair Care: आजकल कम उम्र में ही बालों से जुड़ी समस्याएं कॉमन हो गई हैं। बाल कमजोर होकर झड़ना और डैंड्रफ एक आम समस्या बन चुकी है। लोग बालों को हेल्दी रखने के लिए महंगा ट्रीटमेंट तक लेते हैं। हालांकि, बालों के लिए प्याज के रस के घरेलू उपाय काफी कारगर हो सकते हैं।

प्याज का रस हेयर ग्रोथ बढ़ाने के साथ डैंड्रफ हटाता है और बालों को जड़ों से मजबूत करता है। प्याज सल्फर और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो स्कैल्प की हेल्थ सुधारता है। जानते हैं प्याज के रस के 5 घरेलू नुस्खे।

सीधा प्याज का रस लगाना

प्याज छीलकर उसका रस सिर में लगाना फायदेमंद होता है। इसके लिए प्याज का रस निकाल लें और कॉटन की मदद से सीधे स्कैल्प पर लगाएं। 30 मिनट तक छोड़ दें और फिर माइल्ड शैंपू से धो लें। हफ्ते में 2–3 बार ऐसा करने से बाल मजबूत होंगे और झड़ना कम होगा।

नारियल तेल और प्याज का रस

इस घरेलू नुस्खे के लिए नारियल तेल को हल्का गुनगुना करें और उसमें प्याज का रस मिलाकर स्कैल्प पर मसाज करें। यह मिश्रण बालों की जड़ों को पोषण देगा और डैंड्रफ की समस्या खत्म करेगा।

प्याज का रस और मेथी पाउडर

प्याज का रस और मेथी पाउडर बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इन दोनों चीजों को मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे स्कैल्प पर लगाएं और 40 मिनट बाद धो लें। यह हेयर ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने का असरदार नुस्खा है।

प्याज का रस और एलोवेरा जेल

प्याज का रस और एलोवेरा जेल मिलाकर स्कैल्प पर लगाना फायदेमंद होता है। यह कॉम्बिनेशन सिर की खुजली, बालों का रूखापन और डैंड्रफ को दूर करता है। इस प्रयोग से बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं।

प्याज का रस और शहद

प्याज का रस और शहद बालों के लिए बहुत गुणकारी होते हैं। इसके लिए एक चम्मच प्याज के रस में आधा चम्मच शहद मिलाएं और स्कैल्प पर लगाएं। यह मिश्रण बालों को नेचुरल चमक देने और स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद करता है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)


(कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story