Home Remedies: सनग्लास पर पुराने दाग? इन टिप्स से मिनटों में हो जाएगा साफ और चमकदार

Home Remedies: हम सनग्लास तो पहन लेते हैं, लेकिन उनकी सफाई के बारे में ज्यादा नहीं सोचते, जिसकी वजह से ये पूरी तरह से गंदे दिखाई देने लगते हैं। यानी इसमें दाग, धूल या ऑयल के निशान जम जाते हैं। ऐसे में वो न केवल खराब दिखते हैं, बल्कि आंखों की सुरक्षा में भी कमी आ जाती है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय, जिनकी मदद से आप अपने पुराने सनग्लास को भी जल्द से जल्द साफ और चमकदार बना सकते हैं।
डिशवॉश लिक्विड और गुनगुना पानी
एक कटोरी में गुनगुना पानी लें और उसमें कुछ बूंदें डिशवॉश लिक्विड मिलाएं।
फिर इसे पानी में 10 मिनट के लिए भिगाकर रख दें।
एक सॉफ्ट ब्रश या कॉटन से हल्के हाथों से रगड़ें।
साफ पानी लें और इसे अच्छे धीरे-धीरे पोंछ लें।
यह तरीका चश्मे के फ्रेम और लेंस दोनों को बिना नुकसान पहुंचाए साफ करता है।
टूथपेस्ट से हल्का रब करना
बिना जेल वाला टूथपेस्ट लें।
एक साफ और सूखे कपड़े पर थोड़ी मात्रा में टूथपेस्ट लगाएं।
सनग्लास के लेंस पर हल्के हाथों से गोल घुमाते हुए रब करें।
ज्यादा रगड़ने कि जरूरत नहीं है, थोड़ी देर में साफ पानी धो सकते हैं।
ज्यादा जोर से रगड़ने से स्क्रैच आ सकते हैं, इसलिए हल्के हाथों से ही सफाई करें।
बेकिंग सोडा और पानी
बेकिंग सोडा लें और कुछ बूंद पानी की मिला लें।
इस पेस्ट को सनग्लास के लेंस और फ्रेम पर लगाएं।
सॉफ्ट कपड़े से हल्के हाथों से रगड़ें और फिर पानी से धो लें।
इसके बाद सूखे और मुलायम कपड़े से पोंछकर सुखा लें।
यह तरीके से सनग्लास पर जमा पुराना मैल, ऑयल और धूल आसानी से हट जाती है।
सनग्लास को साफ और चमकदार बनाए रखना अब कोई मुश्किल काम नहीं। इन आसान घरेलू नुस्खों से आप न केवल पैसे बचा सकते हैं, बल्कि अपने पसंदीदा सनग्लास को लंबे समय तक नया जैसा बनाए रख सकते हैं।