Furniture Maintanance: घर का पुराना फर्नीचर दिखेगा एकदम नया! इन आसान तरीकों से पाएं रिफ्रेश लुक

old furniture renovation tips
X

पुराने फर्नीचर को रिनोवेट करने के टिप्स।

Furniture Maintanance: फर्नीचर पुराना होने के बाद कई बार घर की शोभा बिगाड़ देता है। हालांकि, कुछ टिप्स की मदद से आप इसे एकदम नए जैसा बनाकर रख सकते हैं।

Furniture Maintanance: घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए फर्नीचर का होना बहुत जरूरी होता है। लेकिन अगर ये फर्नीचर पुराना हो जाए और ठीक से मेंटेन न किया गया हो तो इससे घर का लुक अच्छा होने के बजाय बिगड़ सकता है। वहीं, नया फर्नीचर खरीदना भी जेब पर भारी पड़ सकता है, ऐसे में कुछ टिप्स की मदद से पुराने फर्नीचर को दोबारा नए जैसा बनाया जा सकता है वो भी बेहद कम बजट में।

चाहे लकड़ी की कुर्सियां हों या अलमारी, टेबल या ड्रॉअर, सस्ते मटेरियल और कुछ आसान ट्रिक्स आपको बेहतरीन रिजल्ट दे सकते हैं। आइए जानते हैं वो 7 आसान तरीके, जिनसे आपका पुराना फर्नीचर एकदम नया नजर आएगा।

पुराने फर्नीचर को नया लुक देने के 7 तरीके

फर्नीचर को रिफिनिश या पॉलिश करें: लकड़ी का रंग फीका पड़ गया है या स्क्रैच आ गए हैं, तो सबसे आसान तरीका है इसकी रिफिनिशिंग। मार्केट में मिलने वाली वुड पॉलिश या वर्निश से पुराने फर्नीचर पर एक नया कोट लगाएं। पहले पुराने रंग को सैंड पेपर से साफ करें, फिर पॉलिश करें। इससे लकड़ी की चमक लौटेगी और फर्नीचर नए जैसा दिखेगा।

पेंट से दें नया रंग: फर्नीचर का लुक अगर आप थोड़ा बोल्ड चाहते हैं तो पुराने फर्नीचर को नया रंग दें। वुडन फर्नीचर पर प्राइमर लगाकर एक्रेलिक या चॉक पेंट का इस्तेमाल करें। आप सफेद, ग्रे, नेवी ब्लू जैसे ट्रेंडी शेड्स चुन सकते हैं। चाहें तो मल्टीकलर या स्टेंसिल डिज़ाइन भी बना सकते हैं।

हैंडल और हार्डवेयर बदलें: कभी-कभी बस डोर नॉब या ड्रॉअर के हैंडल बदल देने से भी पूरा लुक बदल जाता है। पुराने मेटल हैंडल को हटाकर ब्रास, वुडन या मैट फिनिश वाले हैंडल लगाएं। आजकल मार्केट में रस्टिक, विंटेज और मिनिमल डिज़ाइन वाले हार्डवेयर भी सस्ते में मिलते हैं जो पुराने फर्नीचर को ट्रेंडी बना सकते हैं।

फर्नीचर पर लगाएं वॉलपेपर या विनाइल शीट: ड्रॉअर या टेबल के ऊपरी हिस्से पर प्रिंटेड वॉलपेपर या स्टिकी विनाइल शीट चिपकाकर फर्नीचर को नया टच दिया जा सकता है। यह तरीका खासकर सस्ती और टेम्पररी रेनोवेशन के लिए अच्छा है। इसे बदलना भी आसान होता है और लुक में क्लासी फील आता है।

कुशन और कपड़े बदलें: अगर सोफा या चेयर पुराना हो गया है तो उसके कुशन कवर या फेब्रिक को बदल सकते हैं। ब्राइट कलर, फ्लोरल या जियोमेट्रिक प्रिंट वाले कवर से फर्नीचर एकदम नया लगेगा। पुराने फोम को रिफिल कराना भी अच्छा आइडिया है। इससे न सिर्फ लुक बदलेगा बल्कि बैठने में भी आराम मिलेगा।

डेकोरेटिव आइटम्स से सजाएं: पुराने फर्नीचर पर थोड़ी डेकोरेशन भी बड़ा बदलाव ला सकती है। टेबल पर छोटा सा पौधा, लैम्प या बुक्स रखें। चेयर या स्टूल पर फेंक ब्लैंकेट या कुशन रखें। इससे पुराने फर्नीचर की खामियां छिपती हैं और देखने में प्रीमियम टच आता है।

सैंडिंग और मिनरल ऑयल ट्रीटमेंट: लकड़ी के पुराने हिस्सों पर सैंडिंग करके उस पर मिनरल ऑयल या नारियल का तेल लगाएं। यह लकड़ी में नमी बनाए रखता है और दरारें कम करता है। इसके अलावा लकड़ी की असली बनावट निखर कर आती है और फर्नीचर शाइनी और फ्रेश लगता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story