Printed Suit for Office Look: ऑफिस में लगेंगी बेहद खूबसूरत, जब पहनेंगी ये 3 तरह के प्रिंटेड सूट

ऑफिस के लिए परफेक्ट सूट डिजाइन (Image: grok)
Printed Suit for Office Look: क्या ऑफिस में हर रोज प्लेन सूट पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो अब आप कुछ नया ट्राई करके देखें। आजकल फैशन ट्रेंड में प्रिंटेड सूट खूब पसंद किए जा रहे हैं। जिन्हें पहनकर आप ऑफिस में बेहद खूबसूरत, और स्मार्ट लग सकती हैं।
पत्तियों वाला प्रिंट डिजाइन

अगर आप पत्तियों वाला डिजाइन पसंद करती हैं, तो पत्तियों वाला प्रिंट आपके लिए एकदम परफेक्ट है। यह प्रिंट देखने में सॉफ्ट होता है, और पहनने में खूबसूरत भी लगता है। खास बात यह है कि लीफ प्रिंट ऑफिस लुक के लिए सही लगता है। इसे आप स्ट्रेट पैंट या पलाजो के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा लीफ प्रिंट के साथ ज्यादा ज्वेलरी नहीं पहननी चाहिए। हालांकि, आप चाहें तो सिंपल इयररिंग्स और हाथ में घड़ी पहन सकती है।
फूलों वाला प्रिंट डिजाइन

फ्लोरल प्रिंट का नाम सुनते ही अक्सर लोगों को लगता है कि यह सिर्फ कैजुअल या पार्टी में पहनने के लिए होता है। लेकिन सच यह है कि सही डिजाइन और सही कलर वाला फ्लोरल प्रिंट ऑफिस के लिए भी शानदार लगता है। हालांकि, ऑफिस के लिए छोटे फूलों वाला प्रिंट ज्यादा बेहतर रहता है। इसमें पेस्टल पिंक, लाइट ब्लू, क्रीम, ग्रे जैसे रंग सुंदर लगते हैं।
चेक वाला प्रिंट डिजाइन

छोटे चेक्स या माइक्रो चेक्स ऑफिस लुक के लिए सबसे बेहतरीन माने जाते हैं। ब्लैक और व्हाइट, नेवी ब्लू जैसे रंगों में चेक प्रिंटेड सूट आपको एक स्मार्ट लुक देते हैं। यह प्रिंट खासकर उन महिलाओं के लिए अच्छा है, जो मैनेजमेंट, टीचिंग या कॉर्पोरेट फील्ड में काम करती हैं।
ऑफिस लुक को बनाएं बेहतर
प्रिंटेड सूट के साथ सही हेयरस्टाइल, और हल्का मेकअप बहुत जरूरी है। इसके लिए न्यूड मेकअप और न्यूड लिपस्टिक ट्राई कर सकती हैं। वहीं फुटवियर में ब्लॉक हील्स पहन सकती हैं।
अगर आप चाहती हैं कि आपका ऑफिस लुक थोड़ा खास लगे, तो ये तीन तरह के प्रिंटेड सूट जरूर अपने वॉर्डरोब में शामिल करें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
