Adulterated Food Complaint: शुद्ध समझकर मिलावटी पनीर ले आए हैं घर? जानिए कहां कर सकते हैं इसकी शिकायत

Adultrated Food Complaint: भारत में मिठाइयों और पनीर का चलन केवल स्वाद के लिए नहीं, बल्कि त्योहारों और खुशियों का हिस्सा भी है। शादी हो या त्योहार, मिठाई के बिना हर जश्न अधूरा लगता है। वहीं पनीर, खासकर शाकाहारी लोगों की थाली में खास जगह रखता है। लेकिन अब यही मिठाइयां और पनीर सेहत के दुश्मन बनते जा रहे हैं। वजह है बाजार में धड़ल्ले से बिक रही हैं नकली मिठाइयां और मिलावटी पनीर, जो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
आजकल कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां दूध से बनी चीज़ों में सिंथेटिक या मिलावटी सामग्री का उपयोग हो रहा है। रंग-बिरंगी मिठाइयों में गैर-खाद्य रंग, घटिया क्वालिटी की चाशनी और रसायन मिले होते हैं, जो देखने में तो आकर्षक लगते हैं लेकिन शरीर के लिए जहर बन सकते हैं। ऐसे में अगर आपको अपने द्वारा खरीदी गई मिठाई या पनीर की गुणवत्ता पर शक है, तो आप सिर्फ चिंता न करें, बल्कि उसकी शिकायत भी कर सकते हैं और वो भी बेहद आसान तरीकों से।
यहां करें शिकायत
अगर आप भारत के किसी भी कोने में हैं और आपको लगता है कि आपके द्वारा खरीदा गया पनीर या मिठाई नकली या मिलावटी है, तो आप तुरंत FSSAI (भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण) में शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-11-2100 पर कॉल करें। यह नंबर सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सक्रिय रहता है। कॉल करके आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं और जरूरी कार्रवाई की उम्मीद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Aadhaar Card: 5 साल से कम उम्र के बच्चे का बनवाना है आधार कार्ड? समझ लें इसकी पूरी प्रक्रिया
सिर्फ फोन ही नहीं, FSSAI ने एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च की है – Food Safety Connect App। इसे आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप के जरिए आप नकली खाद्य पदार्थों की तस्वीर अपलोड कर सकते हैं, विवरण दे सकते हैं और ट्रैक भी कर सकते हैं कि आपकी शिकायत पर क्या कार्रवाई हो रही है।
ऑनलाइन कर सकते हैं कम्पलेंट
अगर आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आप सीधे वेबसाइट https://foscos.fssai.gov.in/consumergrievance/ पर जा सकते हैं। यहां पहले आपको बतौर उपभोक्ता रजिस्टर करना होगा और फिर लॉग इन करके अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी।
इसे भी पढ़ें: Mosquito Spray: मच्छरों ने कर दिया है परेशान? नेचुरल चीजों से बनाएं 4 मॉस्किटो स्प्रे, छिड़कते ही घर से होंगे बाहर!
नकली पनीर और मिठाई से सिर्फ स्वाद ही नहीं, आपकी सेहत भी खराब हो सकती है। लेकिन जागरूक नागरिक बनकर आप खुद भी इस लड़ाई का हिस्सा बन सकते हैं। अगली बार जब किसी मिठाई या पनीर की गुणवत्ता पर शक हो तो चुप न रहें, शिकायत जरूर करें। यही आपके स्वास्थ्य और समाज दोनों की रक्षा करेगा।
(कीर्ति)