Logo
election banner
Beauty Care Tips: बढ़ती उम्र का असर हो या चाहे बदलते मौसम का। लेकिन ध्यान ना देने पर त्वचा और बाल पर भारी प्रभाव पड़ने लगता है। लेकिन इन समस्याओं से बचने के लिए आप अपनी त्वचा और खूबसूरत बालों को मुलायम बनाने के लिए एलोवेरा जैल का इस्तेमाल कर सकती है।

Beauty Care Tips:  उम्र बढ़ने के साथ त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याएं बढ़ने लगती हैं। ऐसे में अधिकतर महिलाएं त्वचा की रंगत को बनाए रखने के लिए केमिकल बेस्ड कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का यूज करती हैं। केमिकल ट्रीटमेंट की मदद से कुछ वक्त के लिए तो त्वचा का आकर्षण बरकरार रखा जा सकता है, लेकिन यदि आप इसका इस्तेमाल लंबे समय तक करते है तो ये बहुत ज्यादा हानिकारक साबित होता है।

वहीं अगर आप स्किन ग्लो और अट्रैक्शन को बनाए रखने के लिए प्राकृतिक उपचार का सहारा लेती हैं तो ये और भी ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है। इसके साथ ही स्किन और बालों की नेचुरल ट्रीटमेंट के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल बेहद कारगर साबित होता है। इससे ना केवल त्वचा को सुंदर, आकर्षक और मुलायम बनाया जा सकता है बल्कि स्किन हाइड्रेट भी रहती है। 

कई प्रॉब्लम्स में इफेक्टिव

  • एलोवेरा जेल/जूस को पिसी मेहंदी में मिलाकर बालों में लगाने से बाल मुलायम, काले, चमकदार और स्वस्थ हो जाते हैं। 
  • एलोवेरा, स्किन सेल्स को कसकर बांध देता है, जिससे समय से पूर्व झुर्रियां नहीं आती हैं। इस तरह एजिंग को रोकने में मददगार साबित होता है। 
  • वहीं ये एक नेचुरल मॉयश्चराइजर माना जाता है और स्किन की हाइड्रेशन को रोकने में बेहद मददगार होता है। 
  • यह स्किन की डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है, जिससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है। 
  • सूर्य की गर्मी से प्रभावित त्वचा को सामान्य बनाने में एलोवेरा बहुत इफेक्टिव होता है।
  • एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो स्किन सेल्स को रिजुविनेट करता है। इसके लगातार प्रयोग से त्वचा पर उम्र के प्रभाव को कम करने और रिंकल्स को रोकने में मदद मिलती है।
  • एलोवेरा जेल नई स्किन सेल्स जेनेरेशन में भी सहायक होता है।


ऐसे करें यूज

  • एलोवेरा जेल या जूस को त्वचा पर सीधा अप्लाई किया जा सकता है। पौधे से निकाला गया जैल पत्ते की लुगदी होती है और पत्तियों के अंदरूनी हिस्सों में पाई जाती है। पत्तियों के बाहरी भाग के नीचे से एलोवेरा जूस निकाला जाता है। एलोवेरा को घरेलू उपचार के तौर पर प्रयोग करने से पहले पौधे को अच्छी तरह धो लेना चाहिए। 
  • एलोवेरा जूस या जेल को रेगुलेर चेहरे पर कम से कम 20 मिनट तक लगाकर रखना चाहिए और फिर नॉर्मल पानी से धो लेना चाहिए।
  •  यह स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेट बनाए रखने में मदद करता है। 
  • इसके बाद अपने स्किन में को मुलायम बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच एलोवेरा जैल और दो चम्मच बादाम तेल मिलाकर सोने से पहले चेहरे पर लगा लें। 
  • चेहरे पर झुर्रियां मिटाने के लिए एलोवेरा का गूदा और बेसन मिलाकर बने लेप को चेहरे पर लगाकर कुछ देर बाद ताजे साफ पानी से धो डालिए। इस प्रक्रिया को आप हफ्ते में दो बार कर सकती हैं।
  • गर्मी के दिनों में सूर्य की तेज धूप की वजह से त्वचा में कालापन आ जाता है। इस कालेपन को रोकने के लिए एलोवेरा के गूदे में नीबू का रस मिलाकर त्वचा पर लगा कर आधे घंटे बाद ताजे साफ पानी से धो डालिए। आप इसे हफ्ते में तीन बार लगा सकती हैं।
  • कील-मुंहासों की समस्या के लिए एलोवेरा जैल में गुलाब जल मिलाकर बने पेस्ट को आधे घंटे तक लगाने के बाद साफ ताजे पानी से धोना लाभाकारी हो सकता है। इसे आप हफ्ते में तीन बार लगा सकती हैं।
  • अगर आपके बाल सामान्य हैं तो एलोवेरा जैल या जूस को सीधे बालों पर लगा लें फिर पानी से धो डालिए। इससे बाल घने मुलायम और चमकदार हो जाएंगे। 
  • अगर आप बालों में डेंड्रफ से परेशान हैं तो एलोवेरा जैल में नीबू का रस और दही मिलाकर बने मिश्रण को बालों में लगाकर कुछ समय बाद ताजे साफ पानी से धो डालिए। 
  • एलोवेरा को फेसमास्क में भी उपयोग में लाया जा सकता है। एक चम्मच जई या मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच संतरे की छाल का पावडर, दही और एक चम्मच एलोवेरा जैल मिलाकर इस मिश्रण को त्वचा पर 30 मिनट तक लगाकर त्वचा को धो डालें।
  • एलोवेरा को हेयर पैक में भी प्रयोग किया जा सकता है। एलोवेरा का क्लींजिंग पैक बनाने के लिए बेसन, दही को एक चम्मच एलोवेरा जैल में मिलाकर पेस्ट बनाकर बालों में लगा लीजिए। आधा घंटे बाद धो डालिए।

शहनाज हुसैन

5379487