Skin Care Tips: धूप से काला पड़ता जा रहा है चेहरा, दही और बेसन लगाकर कर देखें, शीशे की तरह चमक जाएगा

Skin Care Tips: गर्मियों की तेज धूप में बाहर निकलना, चाहे ऑफिस का काम हो या मार्केटिंग, चेहरे की रंगत पर असर डालता ही है। अक्सर लोग देखते हैं कि, चेहरा पहले से ज्यादा काला और बेजान नजर आने लगा है। ऐसे में आप घरेलू नुस्खों का सहारा लें, तो न केवल त्वचा को नुकसान से बचा सकते हैं, बल्कि प्राकृतिक ग्लो भी वापस ला सकते हैं।
क्यों असरदार है दही और बेसन?
दही में नेचुरल लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा की डेड स्किन हटाकर स्किन को सॉफ्ट और ब्राइट बनाता है। यह स्किन को मॉइस्चराइज करता है और टैनिंग कम करने में मदद करता है। वहीं बेसन लंबे समय से स्किन क्लीनजर के रूप में इस्तेमाल होता आ रहा है। यह स्किन की गंदगी को साफ करके उसे निखारता है। इन दोनों का कॉम्बिनेशन रंगत निखारने के लिए बेहद कारगर होती है।
कैसे बनाएं दही-बेसन का पैक?
- 2 चम्मच बेसन
- 1 चम्मच ताजा दही
- 1 चुटकी हल्दी
- 1 चम्मच गुलाब जल
- एक कटोरी लें और उसमें बेसन, दही के साथ हल्दी मिला लें।
- अगर पैक गाढ़ा लगे, तो गुलाब जल या थोड़ा सा पानी मिलाकर स्मूथ पेस्ट तैयार करें।
- तैयार पेस्ट को साफ चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें।
- फिर हल्के गीले हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें और चेहरा पोछकर मॉइस्चराइज़र लगाएं।
इसे भी पढ़े: Aloe Vera For Skin: गर्मी में चेहरे पर 4 तरीकों से लगाएं एलोवेरा, स्किन में आएगा गज़ब का निखार, मिलेगी तारीफ
कितनी बार लगाएं?
अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा टैन हो गई है, तो हफ्ते में 3 बार यह पैक लगाएं। धीरे-धीरे आपको फर्क दिखने लगेगा। अगर सिर्फ निखार बनाए रखना चाहती हैं, तो हफ्ते में 1-2 बार ही काफी है।
किन बातों का रखें ध्यान?
- पैक लगाने से पहले चेहरा अच्छी तरह साफ कर लें, ताकि गंदगी और ऑयल हट जाए।
- जब भी आप धूप में निकलने वाली हैं, तो सनस्क्रीन लगाना न भूलें।
(Disclaimer): दही और बेसन का पैक चेहरे की खोई हुई चमक लौटाने के लिए एक बेहतरीन उपाय है, जिसे आपकी दादी-नानी भी अपनाती आई हैं। हालांकि अगर आपको स्किन एलर्जी है तो इसे लगाने से पहले त्वचा विशेषज्ञ की सलाह लेना जरूरी है।