Rose Plantation: गर्मी में भी गुलाब से भरी रहेगी आपकी बगिया, इस तरीके से करें रोज़ प्लांटेशन, ग्रोथ होगी तेज़

rose plantation tips
X
गर्मी में घर में गुलाब का पौधा लगाने और देखभाल के टिप्स।
Rose Plantation: गर्मी के दिनों में गुलाब का प्लांटेशन मुश्किल होता है, लेकिन नामुमकिन नहीं। आप कुछ आसान टिप्स को अपनाकर गुलाब के पौधे का प्लांटेशन कर सकते हैं।

Rose Plantation: गुलाब का फूल न केवल अपनी खूबसूरती और खुशबू के लिए जाना जाता है, बल्कि यह बागवानी प्रेमियों की पहली पसंद भी होता है। आमतौर पर इसे ठंडे मौसम का पौधा माना जाता है, लेकिन थोड़ी सी देखभाल और सही तकनीक के साथ गर्मी के मौसम में भी गुलाब का पौधा आसानी से उगाया जा सकता है। खासकर भारत में, जहां तापमान मई-जून में 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, वहां भी गुलाब को सही तरीके से पाला जा सकता है।

गर्मी में गुलाब उगाने के लिए जरूरी है कि माली मौसम के अनुसार पौधे की ज़रूरतों को समझे और उस हिसाब से देखभाल करे। मिट्टी की तैयारी से लेकर पानी देने तक, हर स्टेप में थोड़ी सावधानी और अनुभव की जरूरत होती है। आइए जानते हैं गर्मी के मौसम में गुलाब का पौधा कैसे उगाएं और उसमें सुंदर फूल कैसे खिलाएं।

गर्मी में इस तरीके से उगाएं गुलाब

मिट्टी की तैयारी और गमले का चयन
गुलाब का पौधा अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में बेहतर बढ़ता है। गर्मियों में मिट्टी जल्दी सूखती है, इसलिए इसे नमी बनाए रखने वाली मिट्टी के साथ तैयार करना जरूरी है। मिट्टी तैयार करने के लिए 50% बगीचे की मिट्टी, 25% गोबर की खाद और 25% रेत का मिश्रण सबसे उपयुक्त होता है। अगर गमले में पौधा लगाना है, तो कम से कम 12 से 15 इंच गहराई वाला गमला चुनें ताकि जड़ों को पर्याप्त जगह मिल सके।

गर्मी में पौधारोपण का सही समय
गुलाब की कटिंग से पौधा उगाने का सबसे अच्छा समय फरवरी से अप्रैल के बीच होता है। हालांकि मई में भी कटिंग लगाई जा सकती है, बशर्ते पौधे को सीधी धूप से बचाया जाए। कटिंग को लगाने से पहले कुछ घंटे पानी में भिगो कर रखना चाहिए ताकि उसमें नमी बनी रहे और जड़ें जल्दी निकलें।

इसे भी पढ़ें: Mint Plantation: घर के गमले में आसानी से उग जाएगा पुदीना, गर्मी में इस तरीके से करें प्लांटेशन, तेजी से बढ़ेगा

धूप और पानी देने का तरीका
गर्मी में गुलाब के पौधे को सीधी दोपहर की धूप से बचाना चाहिए। इसके लिए छायादार नेट का इस्तेमाल करें या पौधे को ऐसी जगह रखें जहां सुबह की हल्की धूप मिले लेकिन दोपहर की तेज धूप न पड़े। पानी देने का सही समय सुबह जल्दी या शाम को है, जब तापमान कम होता है। दिन में पानी देने से मिट्टी का तापमान और बढ़ सकता है, जिससे जड़ें जल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Lotus Plantation: घर में उगाना चाहते हैं कमल? इस तरीके से चाहत हो सकती है पूरी, सीखें प्लांटेशन की विधि

खाद और कीट नियंत्रण
हर 15 दिन में एक बार जैविक खाद डालनी चाहिए ताकि पौधे को आवश्यक पोषण मिलता रहे। गर्मियों में पत्तियों पर कीड़े लगने की संभावना ज्यादा होती है, इसलिए नीम का तेल या कोई जैविक कीटनाशक सप्ताह में एक बार छिड़कें।

अगर मौसम के अनुसार देखभाल की जाए, तो गर्मियों में भी गुलाब का पौधा न केवल हरा-भरा रहता है बल्कि उसमें खूबसूरत फूल भी खिलते हैं। थोड़ी मेहनत और सही जानकारी के साथ आप अपने घर की बालकनी या बगीचे को गुलाब की खुशबू से महका सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story