Tulsi Plantation: गर्मी की वजह से मुरझा जाता है तुलसी का पौधा, इस तरीके से करें देखभाल, रहेगा हरा-भरा

tulsi plantation tips in hindi
X
गर्मी में तुलसी के पौधे की देखभाल के तरीके।
Tulsi Plantation: गर्मी के दिनों में तुलसी के पौधे की सही तरीके से देखभाल जरूरी है। ऐसा न होने पर पौधा मुरझा सकता है। आइए जानते हैं तुलसी के पौधे के प्लांटेशन और देखभाल का तरीका।

Tulsi Plantation: भारतीय घरों में तुलसी का पौधा सिर्फ एक पौधा नहीं बल्कि आस्था, सेहत और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है। धार्मिक दृष्टिकोण से भी इसका खास महत्व है, लेकिन इसके साथ ही तुलसी एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है, जो गर्मी के मौसम में कई बीमारियों से हमारी रक्षा करती है। गर्मी के दिनों में तुलसी के पौधे को खास देखभाल की जरूरत होती है, वरना पौधा मुरझा सकता है।

ज्यादा गर्मी की वजह से तुलसी की पत्त‍ियां झुलस सकती हैं और पौधा सूख सकता है, अगर सही देखभाल न की जाए। इस मौसम में तुलसी की विशेष देखभाल करना बेहद जरूरी होता है ताकि वह हरी-भरी और ताजगी से भरी रहे। आइए जानते हैं कि आप गर्मी के मौसम में तुलसी का पौधा कैसे लगाएं और उसकी देखभाल कैसे करें।

तुलसी लगाने का सही समय और जगह
गर्मी की शुरुआत यानी मार्च से मई के बीच तुलसी लगाने का सही समय होता है। इसे ऐसी जगह रखें जहां सुबह की हल्की धूप आए और दोपहर की तेज़ धूप न पड़े। बालकनी, खिड़की या आंगन की वो जगह चुनें जहां हवा भी आती रहे लेकिन पौधा तेज़ धूप में झुलसे नहीं।

कैसे तैयार करें मिट्टी?
तुलसी के लिए ज़्यादा भारी मिट्टी न लें। मिट्टी में गोबर की खाद, कोकोपीट और बालू मिलाकर उसे हल्का और ड्रेनेज वाला बनाएं ताकि पानी जमा न हो। मिट्टी को ढीला रखें और समय-समय पर उसे पलटते रहें ताकि जड़ें सांस ले सकें।

बीज या पौधे से लगाएं तुलसी
आप चाहें तो तुलसी के बीज से नया पौधा उगा सकते हैं या नर्सरी से छोटा पौधा खरीदकर भी लगा सकते हैं। बीज से लगाने पर ध्यान रखें कि मिट्टी हल्की गीली हो और बीज ज़्यादा गहराई में न दबाएं।

इसे भी पढ़ें: Mogra Plantation: गर्मी में घर में लगाएं मोगरे का पौधा, खुशबू से महक जाएगी बगिया, जानें देखभाल का तरीका

पानी देने का सही तरीका
गर्मी में तुलसी को ज़्यादा पानी देने से भी जड़ें सड़ सकती हैं। दिन में एक बार सुबह या शाम को हल्का पानी दें। अगर मिट्टी सूखी लगे तो ही पानी डालें। रोजाना स्प्रे से पत्तों पर हल्का पानी छिड़कना भी फायदेमंद रहेगा।

धूप और छांव का संतुलन
गर्मी में तुलसी को पूरी दोपहर की धूप में न रखें। छांव और धूप का संतुलन ज़रूरी है। दोपहर के समय तुलसी के गमले को किसी छायादार स्थान पर रख दें।

इसे भी पढ़ें: Bhindi Plantation: घर के बगीचे में आसानी से उगा सकते हैं भिंडी, इस तरीके से करें प्लांटेशन और देखभाल

समय-समय पर छंटाई करें
तुलसी की पत्त‍ियां समय-समय पर तोड़ते रहें, इससे पौधा नया और घना होता है। सूखी, पीली पत्त‍ियों को तुरंत हटा दें।

कीटों से बचाव कैसे करें?
गर्मी में कीड़े तुलसी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके लिए नीम का तेल या घरेलू जैविक कीटनाशक हल्के स्प्रे में इस्तेमाल करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story