Home Remedy for Glowing Face: कच्चे दूध में मिलाएं ये 5 चीजें, ग्लो देखकर पड़ोसी रह जाएंगे हैरान, पूछने लगेंगे आपका सीक्रेट

Glowing Face
X
चमकते चेहरे के लिए घरेलू उपाय
Home Remedy for Glowing Face: जब बात कच्चे दूध की हो, तो ये आपकी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि कच्चे दूध में किन 5 चीजों को मिलाकर लगाने से आप एक जादुई फेस पैक बना सकते हैं। 

Home Remedy for Glowing Face: चेहरे पर ग्लो किसे पसंद नहीं होता? हर कोई चाहता है कि उनकी त्वचा साफ-सुथरी और दमकती हुई नजर आए। लेकिन महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और पार्लर ट्रीटमेंट हर किसी के बस की बात नहीं होती। ऐसे में घरेलू नुस्खे सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। खासकर जब बात कच्चे दूध की हो, तो ये आपकी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि कच्चे दूध में किन 5 चीजों को मिलाकर लगाने से आप एक जादुई फेस पैक बना सकते हैं।

बेसन

बेसन पुराने जमाने से स्किन केयर में इस्तेमाल हो रहा है। यह डेड स्किन सेल्स को हटाने और त्वचा को साफ करने में मदद करता है। कच्चे दूध में 1 बड़ा चम्मच बेसन मिलाएं। इससे स्किन की गंदगी निकलती है और चेहरा फ्रेश नजर आता है।

चंदन पाउडर

चंदन में एंटी-सेप्टिक और ठंडक देने वाले गुण होते हैं। यह चेहरे की जलन और रैशेज को कम करता है और स्किन टोन को भी सुधारता है। दूध-बेसन के मिश्रण में 1 चम्मच चंदन पाउडर डालें। यह पैक आपकी स्किन को एक नैचुरल ग्लो देगा।

इसे भी पढ़े: Home Remedies: लंबे समय तक बैठे रहने से पैरों में आ जाती है सूजन? ये उपाय जरूर अपनाएं

गुलाब जल

गुलाब जल स्किन के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। ये आपकी त्वचा पर होने वाले पिंपल्स को हटाने में मदद करता है। इसके लिए आपको बस 1 या 2 चम्मच गुलाब जल इस पैक में मिलाना होगा। क्योंकि यह पैक को न सिर्फ स्मूद बनाता है, बल्कि आपकी स्किन को भी रिफ्रेश करता है।

हल्दी

हल्दी चेहरे के दाग-धब्बों को कम करती है और स्किन को निखारती है। इस पैक में चुटकी भर हल्दी मिलाएं। ध्यान रहे ज्यादा हल्दी न डालें, वरना चेहरे पर पीला रंग चढ़ सकता है।

नींबू का रस

नींबू में विटामिन C भरपूर होता है, जो स्किन को ब्राइट करने में मदद करता है। 5-6 बूंद नींबू का रस इस मिश्रण में मिलाएं। यह आपके फेस पैक में एक्स्ट्रा क्लीनिंग पावर जोड़ता है।

चेहरे पर लगाने का तरीका

जब ये पैक तैयार हो जाए तो इसे सिर्फ 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और बाद गुनगुने पानी से धो लें। इस हफ्ते में 2 बार से ज्यादा इस्तेमाल न करें।

(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपको त्वचा संबंधी किसी तरह की एलर्जी है तो त्वचा विशेषज्ञ की सलाह के बिन इन चीजों का इस्तेमाल न करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story