Chikoo Health Benefits: जैसे ही तापमान चढ़ता है, शरीर को ठंडक देने और एनर्जी बनाए रखने के लिए हेल्दी फलो की जरूरत बढ़ जाती है। ऐसे में एक फल है जो अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। वो है चीकू, ये फल अंदर से जितना मीठा होता है, सेहत के लिए उतना ही फायदेमंद भी होता है। अगर आप चीकू को सिर्फ टेस्ट के लिए खाते हैं, तो अब वक्त है इसे अपनी डाइट में एक रूटीन हिस्सा बनाने का। जानिए चीकू खाने के वो फायदे जो गर्मियों में आपके शरीर के लिए वरदान बन सकते हैं।
एनर्जी का नेचुरल सोर्स
गर्मियों में अक्सर कमजोरी और थकावट जल्दी महसूस होती है। चीकू में नैचुरल शुगर भरपूर होती है, जो शरीर को तुरंत एनर्जी देती है। अगर आपको दिन के बीच में थकावट महसूस होती है, तो एक-दो चीकू खाना आपकी एनर्जी बढ़ा सकता है। इसलिए दोपहर के वक्त, जब शरीर सुस्ती महसूस करने लगता है, तब चीकू जरूर खाएं।
पाचन तंत्र को रखे दुरुस्त
चीकू में फाइबर की मात्रा अच्छी होती है, जिससे कब्ज, गैस या अपच जैसी परेशानियों में राहत मिलती है। गर्मियों में पाचन गड़बड़ होना आम बात है, ऐसे में चीकू आपके लि्ए बेहतर फल है। दिन का खाना खाने के एक घंटे बाद इसे ले सकते हैं।
इसे भी पढ़े: Brown Bread Health Benefits: ब्राउन ब्रेड को डाइट में करें शामिल? जानिए हेल्थ से जुड़े जबरदस्त फायदे
इम्यूनिटी बढ़ाए और स्किन अच्छी रखे
चीकू में विटामिन A और C जैसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर की इम्यूनिटी मजबूत करने में मदद करते हैं। वहीं गर्मियों में स्किन डिहाइड्रेट और बेजान सी लगने लगती है। चीकू शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे त्वचा पर नेचुरल ग्लो आता है।
कब नहीं खाना चाहिए चीकू
- रात में चीकू खाने से बचें, क्योंकि इसमें शुगर की मात्रा ज्यादा होती है और ये देर से पचता है।
- डायबिटीज के मरीज को डॉक्टर की सलाह लेकर चीकू खाना चाहिए।
(Disclaimer): गर्मियों में चीकू सिर्फ एक फल नहीं, एक नेचुरल हेल्थ सपोर्ट है। ये आपको एनर्जी देता है, पाचन सुधारता है, इम्यूनिटी बढ़ाता है और स्किन तक का ख्याल रखता है। हालांकि अगर आपको स्वास्थ्य संबंधी किसी तरह की दिक्कत है तो डॉक्टर से सलाह लेकर चीकू खाएं।