Makeup & Beauty Tips: शादियों और त्योहारी सीजन में चेहरे की चमक है जरूरी, ये स्किन केयर और मेकअप रूल्स करें फॉलो

follow essential Makeup and Beauty Tips for flawless skin in wedding festive season
X
Makeup and Beauty Tips
Beauty Tips: फेस्टिव-शादियों के सीजन में अपने रूप को सबसे अलग और दमकता दिखाने के लिए अच्छी ड्रेस, ज्वेलरी पहनना ही पर्याप्त नहीं है। इसके लिए आपको अपनी स्किन केयर और मेकअप स्टेप्स को सही ढंग से फॉलो करना होगा।

Beauty Tips: त्योहारों और शादियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस उत्सवी माहौल में और भी रंग भर जाते हैं, जब आपका रूप दमकता हुआ नजर आता है। अगर आप भी चाहती हैं कि इस माहौल में आपका रूप सबसे अलग नजर आए तो खुद पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। सबसे जरूरी बात अपनी स्किन को हाइड्रेटेड रखें। थोड़े-थोड़े अंतराल पर पानी पीती रहें। इसके अलावा ताजे फलों का रस, नारियल पानी, नीबू पानी और सूप भी अपने आहार में शामिल करें। अपनी नींद का भी खयाल रखें। इससे आंखों के नीचे पफीनेस की समस्या भी नहीं होगी।

स्किन केयर है जरूरी
आपकी स्किन पर मेकअप तभी खिलकर उभरेगा, जब आप उसके लिए पहले अपनी स्किन को रेडी करेंगी। इसके लिए इन स्टेप्स को अपनाएं।

1. क्लींजिंग-टोनिंग: इन खास दिनों में स्किन की टोनिंग-क्लींजिंग-मॉयश्चराइजिंग का ध्यान रखें। टोनिंग से स्किन की क्लीनिंग होती है। इससे स्किन सॉफ्ट और हाइड्रेटेड नजर आती है। स्किन का पीएच बैलेंस भी बना रहता है। रात को सोने से पहले स्किन का सीटीएम रूटीन यानी कि क्लीजिंग, टोनिंग और मॉयश्चराइजिंग को फॉलो करना ना भूलें।

2. मेनिक्योर-पेडिक्योर: अपने चेहरे की सुंदरता के साथ ही अपने हाथों और पैरों पर भी ध्यान दें। फेस्टिव सीजन में मेनिक्योर और पेडिक्योर जरूर करवाएं। अगर किसी वजह से आप सैलून नहीं जा पा रही हैं तो घर में ही नीबू के रस और चीनी के मिश्रण से अपने हाथ-पैरों पर रगड़ कर मालिश करें। इससे स्किन चमकदार बनेगी।

3. नहीं होगी थकान: इस सीजन में आपको कई तरह के प्रोग्राम्स में भाग लेना होता है। इससे पैरों में थकान महसूस होने लगती है। ऐसे में अपने पैरों की सेहत का भी ध्यान रखें। इन दिनों सोने से पहले अपने पैरों की मालिश जरूर करें। इसके अलावा आधे टब गुनगुने पानी में आधा कप बेकिंग सोडा, थोड़ा सा सेंधा नमक, एक कप एप्पल साइडर विनेगर और कुछ बूंदें लैवेंडर ऑयल डालकर अपने पैरों को इसमें भिगोएं। कुछ देर बाद पैरों को सूती कपड़े या नर्म तौलिए से साफ करें। इससे आपके पैरों की थकान निकलेगी। वे सॉफ्ट बनेंगे।

फॉलो करें मेकअप स्टेप्स
इस फेस्टिव सीजन में अगर आप किसी पार्टी, शादी या पूजा उत्सव में जा रही हैं तो वॉटर प्रूफ मेकअप ही करें। इसके अलावा गॉर्जियस मेकअप लुक पाने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो करना ना भूलें।

  • पहले चेहरे और गर्दन पर फाउंडेशन लगाकर इसे गीले स्पंज से या अंगुलियों की मदद से अच्छी तरह ब्लेंड करें। फाउंडेशन को चेहरे पर लॉक करने के लिए लूज पावडर का इस्तेमाल करें। अपने स्किन टोन के अकॉर्डिंग फाउंडेशन लगाएं। आप चाहें तो गोल्ड फाउंडेशन भी लगा सकती हैं, इससे चेहरा चमकदार लगेगा।
  • इसके ऊपर हल्के हाथ से ब्लशर लगाएं। अपने चीक बोंस पर आप हाई लाइटर भी लगा सकती हैं। ब्लशर और लिपस्टिक शेड पर भी ध्यान दें। अगर आपने ऑरेंज लिपस्टिक लगाई है तो उसी कलर के ब्लशर का उपयोग ना करें।
  • ब्लश का चयन करते समय सावधानी बरतें। फेयर स्किन के लिए पिंक या रेड ब्लशर का इस्तेमाल करें। अगर आपकी स्किन यलोइश है तो ऑरेंज ब्लशर के इस्तेमाल से परहेज करें। ऐसी स्किन पर पिंक, ब्रॉन्ज कलर फबते हैं। अगर स्किन डस्की है तो डार्क रेड और ब्रॉन्ज ब्लश अच्छा रहेगा।

नहीं होगी एलर्जी
रात को सोने से पहले अपना मेकअप और ज्वेलरी उतारना ना भूलें। ज्वेलरी पर दिनभर की जमा धूल-मिट्टी को हटाने के लिए इसे धोकर साफ कपड़े से पोछ लें ताकि किसी भी किस्म की एलर्जी से बचा जा सके। मेकअप को बेबी ऑयल की मदद से हल्के हाथ से हटाएं। इसके बाद कॉटन क्लॉथ में बर्फ का टुकड़ा लेकर स्किन की मालिश करें।

(कॉस्मेटोलॉजिस्ट शहनाज हुसैन द्वारा सुझाए गए सजेशन पर आधारित)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story