Methi-Palak Cheela: हरे साग के पराठे से हो गए बोर, तो बनाएं मेथी-पालक का लजीज चीला, जानें रेसिपी

Methi-Palak Cheela recipe in hindi
X
मेथी-पालक चीला की आसान रेसिपी
Methi-Palak Cheela Recipe: सर्दियों के मौसम में हरी सब्जियां खूब मिलती हैं। इनसे आप पराठे, पूड़िया या पकौड़े तो बनाते ही हैं। एक बार मेथी और पालक से चीला बनाकर देखिए। ये खाने में बहुत टेस्टी और हेल्दी हैं।

Methi-Palak Cheela Recipe: सर्दियों के मौसम में हरी पत्तेदार सब्जियां खूब मिलती हैं। पालक, मेथी, लाल भाजी जैसी पत्तेदार सब्जियां पौष्टिक और पोषण से भरपूर होती हैं। आयरन, फाइबर, विटामिंस से भरपूर ये सब्जिया आपके स्वास्थ के लिए अच्छी होती हैं। इनसे आप भुजिया, पराठे, पूड़ी या सब्जी तो अक्सर बनाते ही हैं। लेकिन इनसे आप कई तरह के चटपटे व्यंजन भी बना सकती हैं।

मेथी और पालक की साग से आप पराठे ही नहीं बल्कि चीला भी बनाना ट्राय करें। ये खाने में बहुत टेस्टी लगते हैं और पालक-मेथी में मौजूद गुण आपकी सेहत बरकरार रखेंगे। इसे आप सुबह के नाश्ते में भी खा सकते हैं। तो जानिए मेथी-पालक चीला की आसान रसिपी।

ये भी पढ़ें- Matar kachori: सर्दियों में घर पर बनाएं खस्ता मटर कचौड़ी, मात्र 15 मिनट में हो जाएगी तैयार; जानें आसान रेसिपी

मेथी-पालक चीला की सामग्री
कटी हुई पालक-1 कप
कटी हुई मेथी-1/4 कप
बेसन-1 कप
कटा हुआ हरा धनिया-1 बड़ा चम्मच
कटा पुदीना-1 बड़ा चम्मच
बारीक कटी हरी मिर्च-1
कसी अदरक-1/4 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पावडर-1 छोटा चम्मच
धनिया-जीरा पावडर-1/2 छोटा चम्मच
अजवाइन-1/2 छोटा चम्मच
हल्दी पावडर-1/2 छोटा चम्मच
हींग-1/4 चम्मच
नमक-स्वादानुसार
तेल-आवश्यकतानुसार

ये भी पढ़ें- Dal Fry Recipe: प्याज, टमाटर से फ्राई करें दाल, स्वाद ऐसा कि बार-बार होगी डिमांड, चटकारे लेकर खाएंगे सब

मेथी-पालक चीला बनाने की विधि

  • सबसे पहले पालक और मेथी को अच्छे धोकर उसे बारीक काट लें।
  • एक बाउल में बेसन डालें। इसमें पालक, मेथी डालें। अब सभी मसाले समेत सारी सामग्री डालें।
  • थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए मीडियम बैटर बनाएं। ध्यान रखें कि ये ना ज्यादा पतला हो और ना ही ज्यादा गाढ़ा हो।
  • अब गरम तवे पर तेल लगाएं और तैयार घोल से उस पर चीला फैलाएं। चीले पर तेल लगाते हुए दोनों तरफ से सेंकें।
  • सुनहरा होने तक पकाएं। तैयार चीले पर कसा हुआ पनीर लगाकर अचार या चटनी के साथ परोसें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story