Beauty Tips: धूप में हो गई है स्किन टैन? कच्चे दूध से पाएं ग्लोइंग और मुलायम त्वचा, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Beauty Tips: Remove sun tan naturally using raw milk
X
कच्चा दूध दिलाएगा टैनिंग से छुटकारा
Beauty Tips: अगर तेज धूप में आपकी स्किन भी टैन हो गई है, तो आपको बाजार के महंगे केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। आप घर पर ही कच्चे दूध की मदद से टैनिंग को दूर कर सकते हैं।

Beauty Tips: गर्मियों में तेज धूप की मार से त्वचा पर टैनिंग होना एक आम समस्या है। इससे चेहरे की रंगत फीकी और बेजान लगने लगती है। हालांकि टैनिंग को हटाने के लिए बाजार में कई महंगे केमिकल प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन इनसे साइड इफेक्ट का खतरा भी रहता है। ऐसे में हमारी किचन में मौजूद कच्चा दूध आपकी त्वचा के लिए वरदान बन सकता है।

दरअसल, कच्चा दूध त्वचा को गहराई से साफ करने, पोषण देने और टैनिंग को हल्का करने में मदद करता है। इसमें लैक्टिक एसिड, कैल्शियम, विटामिन A, D और B6 जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्किन को सॉफ्ट और ब्राइट बनाते हैं। आइए जानते हैं टैनिंग हटाने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल कैसे करें-

1. कच्चा दूध और बेसन पैक
सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच कच्चा दूध, 1 चम्मच बेसन और थोड़ा सा गुलाबजल डालकर एक पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे और टैनिंग वाली जगह पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। यह पैक डेड स्किन हटाता है और रंगत निखारता है।

2. दूध और हल्दी का मिश्रण
इसके लिए आधा कप दूध में 1/4 चम्मच हल्दी मिलाएं और रुई की मदद से इसे चेहरे और हाथों पर लगाएं। 10 से 15 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। हल्दी स्किन को साफ करती है और दूध नमी देता है।

3. कच्चा दूध और नींबू रस
इसके लिए 2 चम्मच दूध में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और प्रभावित हिस्सों पर लगाकर 10 मिनट छोड़ें। इसके बाद हल्के हाथ से मसाज करके धो लें। नींबू का सिट्रिक एसिड टैनिंग को हल्का करता है।

नियमित इस्तेमाल से होंगे ये फायदे-

  • टैनिंग कम होगी और रंगत निखरेगी
  • स्किन सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रहेगी
  • झाइयों और दाग-धब्बों से राहत मिलेगी
  • स्किन का नेचुरल ग्लो वापस आएगा
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story