Hair Care Tips: घंने बालों के लिए 4 तरीकों से लगाएं नारियल तेल, चमकदार और खूबसूरत हो जाएंगे आपके बाल

Hair Care Tips: जब बाल बहुत ज्यादा पतले होते हैं, तो काफी बेकार से लगते हैं। जिसकी वजह से एक महिला की खूबसूरत खराब हो जाती है। घंने और मजबूत तो सबको चाहिए, लेकिन कभी-कभी ये सपना पूरा नहीं हो पाता है। क्योंकि प्रदूषण और गलत खानपान की वजह से बालों की सेहत नहीं बन पाती है। ऐसे में नारियल तेल एक नेचुरल उपाय के तौर पर बेहद कारगर साबित होता है। अगर आप इसे सही तरीके से इस्तेमाल करें तो बालों में नई जान आ सकती है। आइए जानते हैं नारियल तेल को लगाने के 4 असरदार तरीके, जिनसे आपके बाल मजबूत और चमकदार बनेंगे।
नारियल तेल में नींबू मिलाकर लगाएं
अगर आपको डैंड्रफ या स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं हैं तो यह नुस्खा कमाल कर सकता है। नारियल तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाने से स्कैल्प साफ रहता है और डैंड्रफ की समस्या भी धीरे-धीरे खत्म होती है। इसके लिए 2 बड़े चम्मच नारियल तेल में आधा नींबू निचोड़ें और अच्छे से मिक्स करें। फिर इस मिश्रण को स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें और करीब 30 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें। हफ्ते में एक बार यह उपाय जरूर करें।
नारियल तेल और एलोवेरा का इस्तेमाल
एलोवेरा बालों को नमी देने के लिए जाना जाता है। जब आप नारियल तेल के साथ एलोवेरा का इस्तेमाल करते हैं तो यह डैमेज्ड बालों को रिपेयर करता है और बालों को स्मूद बनाता है। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच नारियल तेल लें और उसमें 1 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल मिलाएं। इस पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं और एक घंटे बाद धो लें। इससे बालों में नेचुरल चमक आती है।
इसे भी पढ़े: Hair Care Tips: गर्मी में बालों का झड़ना हुआ तेज? ये 5 फल लौटा देंगे बालों की खोई चमक और मजबूती
नारियल तेल में मेथी मिलाकर लगाएं
मेथी बालों को मजबूत बनाने और बाल झड़ने की समस्या को दूर करने में बेहद असरदार होती है। आप एक चम्मच मेथी दाने को रातभर पानी में भिगो दें। सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को हल्का गर्म किए हुए नारियल तेल में मिलाएं। इसे स्कैल्प पर अच्छे से लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें। फिर शैम्पू से बाल धो लें। नियमित इस्तेमाल से बालों का झड़ना कम होता है और बाल घने होते हैं।
गुनगुने नारियल तेल से करें मालिश
बालों को स्वस्थ रखने का सबसे आसान और असरदार तरीका है नारियल तेल से नियमित मालिश करना। हफ्ते में कम से कम दो बार गुनगुने नारियल तेल से स्कैल्प की हल्के हाथों से मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बालों क लंबे होते हैं। मालिश के बाद बालों को रातभर के लिए छोड़ दें और अगली सुबह शैम्पू करें।
(Disclacimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्ट नहीं करता, अगर आपके बाल बहुत पतले हैं या फिर झड़ रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह के बिन किसी भी तेल का इस्तेमाल न करें।