Himachal Travel Places: हिमाचल की 7 जगहें समर वैकेशन बना देंगी यादगार, फैमिली के साथ बीतेगा हेल्दी टाइम

himachal pradesh popular places to visit
X
हिमाचल प्रदेश में घूमने वाली लोकप्रिय जगहें।
Himachal Travel Places: हिमाचल प्रदेश अपनी खूबसूरत वादियों और नजारों के लिए जाना जाता है। गर्मी की छुट्टियों में आप परिवार के साथ यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं।

Himachal Travel Places: गर्मियों की छुट्टियों में पहाड़ों की ठंडी हवा, हरियाली और शांत वातावरण का मज़ा लेना हर किसी का सपना होता है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश एक बेहतरीन विकल्प है, जो अपनी नैसर्गिक सुंदरता, ठंडे मौसम और सुरम्य वादियों के लिए जाना जाता है। चाहे आप परिवार के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हों या दोस्तों के साथ एडवेंचर की तलाश में हों हिमाचल में हर किसी के लिए कुछ खास है।

यहाँ पर आपको बर्फ से ढके पहाड़, झीलें, मंदिर, एडवेंचर स्पोर्ट्स और ट्रेकिंग जैसे कई अनुभव एक साथ मिलते हैं। अगर आप गर्मी के मौसम में शांति और सुकून के साथ-साथ रोमांच भी चाहते हैं, तो हिमाचल की ये 7 जगहें आपके समर वेकेशन को यादगार बना सकती हैं। आइए जानते हैं कहाँ जाएं और क्यों जाएं!

शिमला (Shimla)
हिमाचल की राजधानी शिमला गर्मियों के दौरान सबसे अधिक घूमे जाने वाले स्थलों में से एक है। यहां की ठंडी हवा, मॉल रोड, रिज मैदान और जाखू मंदिर पर्यटकों को खासा आकर्षित करते हैं। बच्चे हो या बड़े, हर उम्र के लोग यहां एन्जॉय कर सकते हैं। शिमला की टॉय ट्रेन भी एक विशेष आकर्षण है, जो हरे-भरे पहाड़ों के बीच शानदार सफर कराती है।

मनाली (Manali)
मनाली बर्फीले पहाड़ों और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए प्रसिद्ध है। गर्मियों में यहां का मौसम सुखद होता है और आप पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग और ट्रेकिंग का मज़ा ले सकते हैं। सोलांग वैली और रोहतांग पास यहां के प्रमुख आकर्षण हैं। यह जगह कपल्स और युवाओं के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन मानी जाती है।

धर्मशाला (Dharamshala)
धर्मशाला, तिब्बती संस्कृति और बौद्ध धर्म का प्रमुख केंद्र है। गर्मियों में यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है। मैकलोडगंज, भागसूनाग झरना और दलाई लामा मंदिर यहां के मुख्य आकर्षण हैं। ध्यान, शांति और आत्मिक अनुभव चाहने वालों के लिए यह जगह आदर्श है।

इसे भी पढ़ें: Mount Abu Places: समर वैकेशन में घूमने के लिए परफेक्ट हिल स्टेशन है माउंट आबू, यहां 6 जगहें हैं बेहद खास

कसौली (Kasauli)
कसौली एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो भीड़भाड़ से दूर शांत वातावरण प्रदान करता है। यहां के चर्च, टॉय ट्रेन और गिल्बर्ट ट्रेल वॉक पर्यटकों को काफी लुभाते हैं। यह जगह खासकर उन लोगों के लिए है जो सुकून और प्राकृतिक सौंदर्य की तलाश में हैं।

स्पीति वैली (Spiti Valley)
अगर आप भीड़ से दूर रोमांच और अनोखे लैंडस्केप का अनुभव लेना चाहते हैं, तो स्पीति वैली जरूर जाएं। यहां के मठ, पहाड़ी गांव और रेगिस्तानी घाटियां इसे खास बनाती हैं। ट्रेकिंग और बाइकिंग करने वालों के लिए यह एक स्वर्ग है। गर्मियों में ही यहां पहुँचना आसान होता है, क्योंकि सर्दियों में रास्ते बंद हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Religious Places: समर हॉलिडे में 6 धार्मिक जगहों की करें विजिट, आध्यात्मिक ऊर्जा से भर जाएगी फैमिली

चैल (Chail)
चैल अपने विश्व के सबसे ऊंचे क्रिकेट ग्राउंड और राजसी महलों के लिए जाना जाता है। यह जगह शिमला के पास स्थित है और यहां का मौसम गर्मियों में बहुत ही सुहावना होता है। यहां ट्रेकिंग, कैम्पिंग और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का अच्छा मौका मिलता है। परिवार और कपल्स दोनों के लिए उपयुक्त जगह है।

डलहौज़ी (Dalhousie)
डलहौज़ी, ब्रिटिश काल की छाप और शांति का अद्भुत संगम है। यहां की हरी-भरी वादियाँ, पुराने चर्च और पंचपुला जैसी जगहें पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। यह उन लोगों के लिए आदर्श है जो भीड़ से दूर, प्रकृति के करीब कुछ शांत दिन बिताना चाहते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story