Yogasana For Heart: रोज़ाना करें 5 योगासन, 10 मिनट करेंगे तो दिल बनेगा मजबूत! जानें अभ्यास का तरीका

yogasana for heart
X
दिल को मजबूत बनाने वाले 5 योगासन।
Yogasana For Heart: दिल को दुरुस्त रखने में योगासन बेहद असरदार साबित हो सकते हैं। जानते हैं 5 ऐसे योगासन जो हार्ट को स्ट्रॉन्ग बनाने में मददगार हो सकते हैं।

Yogasana For Heart: तेजी से भागती जिंदगी, तनाव और अनहेल्दी लाइफस्टाइल ने दिल की सेहत को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। आजकल कम उम्र में ही हार्ट अटैक और बीपी जैसी गंभीर समस्याएं देखने को मिल रही हैं। ऐसे में योग एक नेचुरल, सस्ता और असरदार तरीका है जिससे आप न केवल दिल को मज़बूत बना सकते हैं बल्कि मानसिक तनाव से भी राहत पा सकते हैं।

योगासन शरीर के साथ-साथ दिमाग और दिल पर भी गहरा असर डालते हैं। खासकर कुछ योगासन ऐसे हैं जो ब्लड सर्कुलेशन सुधारते हैं, बीपी को कंट्रोल में रखते हैं और हार्ट बीट को स्थिर करते हैं। यहां हम बता रहे हैं ऐसे 5 असरदार योगासन जो दिल को मज़बूत बनाने में मदद करते हैं।

ताड़ासन (Tadasana - Mountain Pose)
ताड़ासन से शरीर सीधा और संतुलित रहता है। यह शरीर की मांसपेशियों को खींचता है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है। यह आसन दिल की धड़कन को स्थिर करता है और फेफड़ों को अधिक ऑक्सीजन लेने में मदद करता है, जिससे दिल की कार्यक्षमता बढ़ती है।

भुजंगासन (Bhujangasana - Cobra Pose)
भुजंगासन हृदय को खोलता है और छाती में रक्त प्रवाह को सुधारता है। इससे हृदय की मांसपेशियां मज़बूत होती हैं और तनाव कम होता है। यह पीठ को भी ताकत देता है और सांस लेने की क्षमता बढ़ाता है, जो दिल की सेहत के लिए जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: Varicose veins: वेरिकोज़ वेन्स की समस्या से परेशान हैं? राहत दिलाएंगे 5 योगासन, इस तरीके से करें अभ्यास

वज्रासन (Vajrasana - Thunderbolt Pose)
वज्रासन पाचन को सुधारने के लिए जाना जाता है, लेकिन यह दिल के लिए भी फायदेमंद है। भोजन के बाद इस आसन में बैठने से ब्लड सर्कुलेशन सुचारू रहता है और शरीर में ऊर्जा संतुलित बनी रहती है। यह मानसिक शांति भी देता है जिससे तनाव कम होता है।

पश्चिमोत्तानासन (Paschimottanasana - Seated Forward Bend)
यह आसन हृदय की मांसपेशियों को आराम देता है और ब्लड प्रेशर नियंत्रित रखता है। यह पीठ और टांगों की स्ट्रेचिंग के साथ-साथ नसों पर भी सकारात्मक असर डालता है। इससे दिल पर पड़ने वाला दबाव कम होता है और यह डिप्रेशन को भी घटाता है।

इसे भी पढ़ें: Yogasana For Stress: छोटी-छोटी बातों पर तनाव होने लगा है? 5 योगासनों का करें अभ्यास, दूर होगी परेशानी

शवासन (Shavasana - Corpse Pose)
शवासन तनाव को दूर करने वाला सबसे प्रभावी योगासन है। यह शरीर और मन दोनों को पूर्ण विश्राम देता है। नियमित अभ्यास से हृदय की गति संतुलित होती है, ब्लड प्रेशर कम होता है और दिल को आराम मिलता है। यह पूरे योग अभ्यास का अंतिम और बेहद जरूरी हिस्सा होता है।

दिल की सेहत के लिए दवाओं से पहले ज़रूरी है अपनी जीवनशैली को सुधारना। योगासन न सिर्फ बीमारी से बचाते हैं बल्कि पूरे शरीर को संतुलन और शक्ति भी देते हैं। रोज़ाना इन आसनों का अभ्यास करके आप अपने दिल को स्वस्थ और मज़बूत बना सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story