Logo
Geyser Using Tips: गीजर का ज्यादातर घरों में इस्तेमाल किया जाता है। आप अगर अपने घर के गीजर की शेल्फ लाइफ बढ़ाना चाहते हैं तो कुछ टिप्स आपके काफी काम आएंगे।

Geyser Using Tips: गीजर अब सिर्फ एक लग्ज़री नहीं, घर की ज़रूरत भी बन गया है। सुबह-सुबह ठंडे पानी से सामना करना किसी जंग जीतने से कम नहीं लगता, और ऐसे में गीजर वो हथियार है जो राहत देता है। लेकिन गीजर खरीदते समय अगर सिर्फ कीमत देखी और इस्तेमाल करते वक्त लापरवाही बरती, तो यही राहत कब आफत में बदल जाए, पता भी नहीं चलता।

आज बाजार में दर्जनों ब्रांड और मॉडल मौजूद हैं, लेकिन हर गीजर भरोसेमंद नहीं होता। साथ ही, सही गीजर खरीदने के बाद उसे चलाने का तरीका भी उतना ही जरूरी है। थोड़ा समझदारी से लिया गया फैसला और कुछ बुनियादी सावधानियां ना सिर्फ आपकी जेब बचाएंगी, बल्कि जान भी। आइए जानते हैं गीजर खरीदने और इस्तेमाल करने के वो जरूरी टिप्स जो काफी कारगर रहेंगे।

गीजर खरीदने और इस्तेमाल के जरूरी टिप्स

अच्छी क्वालिटी का गीजर ही खरीदें
गीजर को खरीदते वक्त हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि वो ब्रांडेड हो। सस्ते लोकल ब्रांड की जगह किसी भरोसेमंद और नामी कंपनी का गीजर ही लें। सस्ते मॉडल में जरूरी सुरक्षा फीचर्स नहीं होते, जिससे शॉर्ट सर्किट, लीकेज या ब्लास्ट जैसी घटनाएं हो सकती हैं।

ज्यादा देर तक ऑन ना रखें
बहुत से लोग आदतन गीजर को चालू रखकर भूल जाते हैं। लेकिन यह आदत जानलेवा साबित हो सकती है। गीजर के लगातार चालू रहने से वह ज़रूरत से ज़्यादा गर्म हो सकता है और उसमें ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है। जब पानी गर्म हो जाए तो तुरंत गीजर बंद कर दें।

इसे भी पढ़ें: Wall Decoration: घर की दीवारों को देना है नया लुक? 5 तरीकों से वॉल करें डेकोरेट, घर की बढ़ेगी खूबसूरती

प्रेशर वाल्व की रेगुलर जांच करें
हर गीजर में एक प्रेशर रिलीज़ वाल्व होता है जो अंदर के अत्यधिक दबाव को बाहर निकालने का काम करता है। अगर यह वाल्व खराब हो जाए तो गीजर फट सकता है। इसलिए इसे समय-समय पर चेक कराना जरूरी है, खासकर ठंड के मौसम में जब गीजर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है।

पुराने गीजर की सर्विस कराएं
अगर आपका गीजर कई साल पुराना है, तो उसमें थर्मोस्टैट या वायरिंग खराब हो सकती है। इससे पानी जरूरत से ज्यादा गर्म हो सकता है और गीजर में फटने की नौबत आ सकती है। ऐसे में किसी पेशेवर से उसकी सर्विसिंग कराएं या नया गीजर लगवाने पर विचार करें।

इसे भी पढ़ें: Gold Bangles Cleaning: सोने की चूड़ियों की चमक देखते बनेगी, 5 घरेलू तरीकों से करें साफ, आएगी नई शाइन

नहाते वक्त गीजर चालू न रखें
आम तौर पर यह नजरअंदाज की जाने वाली बात है। बहुत से लोग नहाते वक्त गीजर ऑन रखते हैं, लेकिन नहाने से पहले पानी गर्म करें, फिर गीजर बंद करके ही बाथरूम में जाएं। नहाने के दौरान गीजर चालू रखना जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि उस समय लीकेज या स्पार्क जैसी घटनाएं जानलेवा साबित हो सकती हैं।

ch ad
5379487