Navratri 2025 wishes: इन श्रद्धा-भक्ति से भरे संदेशों से दें प्रियजनों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं

Navratri 2025
X

Madhya Pradesh Devi Temple

शारदीय नवरात्रि आज से शुरू हो गई है। इस पावन अवसर अपने प्रियजनों को भेजें श्रद्धा और भक्ति से भरे शुभकामना संदेश। यहां देखें व्हाट्सऐप स्टेट्स लगाने के लिए बेस्ट quotes।

शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व आज, 22 सितंबर 2025 से आरंभ हो गया है। यह नौ दिवसीय उत्सव माँ दुर्गा और उनके नौ दिव्य स्वरूपों की आराधना का अनुपम अवसर है। इन दिनों श्रद्धालु उपवास रखते हैं, विशेष पूजा-अर्चना करते हैं और देवी शक्ति का आशीर्वाद पाने के लिए भक्ति में लीन हो जाते हैं। इस शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को श्रध्दा और भक्ति से भरें इन पावन शुभकामना संदेश भेजें, जो उनके जीवन को भी देवी माँ की कृपा से आलोकित कर दें।


Navratri 2025 wishes in hindi

  • यह नवरात्रि भक्ति, खुशियों और समृद्धि से भरा हो।
  • ये नौ रातें आपके घर में शांति और दिल में सुख लेकर आएं।
  • आइए, प्रार्थना, संगीत और प्रेम के साथ नवरात्रि का उत्सव मनाएं।
  • माँ दुर्गा आपको हर चुनौती का सामना करने की शक्ति दें।

  • इस नवरात्रि आपको अच्छा स्वास्थ्य, मेलजोल और खुशियाँ मिले।
  • ये नौ रातें आपके जीवन को सकारात्मकता से रोशन करें।
  • मेरे परिवार की तरफ से आपके परिवार को नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं।
  • इस नवरात्रि का हर दिन उजाला, शांति और सुंदरता से भरा हो।
  • ये त्योहार आपको साहस और स्पष्ट सोच दे।





WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story