National Brother's Day 2025: इंस्टा स्टोरी हो या व्हाट्सऐप स्टेटस... भाई से प्यार जताने के लिए बेस्ट हैं ये 7 गाने, देखें लिस्ट

National Brothers Day 2025
X

National Brother's Day 2025  

देशभर में आज नेशनल ब्रदर्स डे मनाया जा रहा है। अगर आप भी अपने भाई को खास महसूस कराना चाहते हैं, तो इंस्टाग्राम स्टोरी या व्हाट्सऐप स्टेटस के जरिए दिल छू लेने वाले गानों के साथ अपने जज़्बात बयां करें।

National Brother's Day 2025: देशभर में आज यानी 24 मई 2025 को नेशनल ब्रदर्स डे के रूप में मनाया जा रहा है। यह दिन सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि भाई-बहन या भाइयों के बीच मौजूद उस खास और अटूट रिश्ते का उत्सव है, जो ज़िंदगी भर साथ चलता है। भाई वो होता है जो बचपन की शरारतों में साथी होता है, मुश्किल वक्त में सहारा होता है और जिंदगी की दौड़ में सबसे मजबूत सपोर्ट सिस्टम भी।

इस खास मौके पर कई लोग सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई के लिए प्यार और आभार जाहिर कर रहे हैं। अगर आप भी अपने भाई को खास महसूस कराना चाहते हैं, तो इंस्टाग्राम स्टोरी या व्हाट्सऐप स्टेटस के जरिए दिल छू लेने वाले गानों के साथ अपने जज़्बात बयां करें। यहां हम लाए हैं ऐसे 7 बेहतरीन गानों की लिस्ट, जो आपके और आपके भाई के रिश्ते को खूबसूरती से बयां करते हैं।

धागों से बंधा (Dhaagon Se Baandhaa)
अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन का यह गाना है, आज के खास दिन के लिए एकदम परफेक्ट है। यह गाना भाई-बहन के अटूट रिश्तें और उनके बीच के प्यार और विश्वास को साफ जाहिर करता है। इस गाने के साथ आप अपने भाई के साथ प्यारे-प्यारे फोटो को लगाकर एक स्पेशल और प्यार भरी इंस्टाग्राम स्टोरी या व्हाट्सऐप स्टेट्स लगा सकते हैं, जो काफी प्यारा लगेगा।

मेरी दुनिया तू ही रे ( MERI DUNIYA TU HI RE)
सोनी निगम (SONU NIGAM,SHAAN) और शंकर महादेवन ( SHANKAR MAHADEVAN) द्वारा गाया है "मेरी दुनिया तू ही रे" सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते का म्यूजिकल इमोशन है, जहां हर सुर में छुपा है प्यार, साथ और अपनापन। इस गाने क साथ आप अपने भाई को स्पेशल फील कर सकती हैं।

बाबुल द वेदा (Babul Da Vehda)
यह नया गाना Meet Bros और Asees Kaur का है, जिसका Official Video खासतौर पर दिव्यांका त्रिपाठी डाहिया की पहली म्यूजिक वीडियो के रूप में दर्शकों के सामने आया है। ‘बाबुल द वेदा’ भावुक और दिल को छू लेने वाला गीत है, जो रिश्तों की गहराई को खूबसूरती से बयां करता है।

जुग जुग जीवे (Jug Jug Jeeve)
फिल्म #Shiddat का यह खूबसूरत गाना ‘Jug Jug Jeeve’ Sachet Tandon, Parampara Tandon और Sachin-Jigar द्वारा गाया गया है। संगीत Gourov Dasgupta का है और गीत Kunwar Juneja ने लिखा है। यह गीत रिश्तों की मिठास और जज़्बातों को बयां करता है। Sunny Kaushal, Radhika Madan, Mohit Raina और Diana Penty की एक्टिंग के साथ यह फिल्म Dinesh Vijan, Bhushan Kumar और Firuzi Khan द्वारा प्रस्तुत की गई है।

तेरे साथ हूं मैं (Tere Saath Hoon Main)
"तेरे साथ हूं मैं" गाना फिल्म रक्षा बंधन का खूबसूरत ट्रैक है, जिसे निहाल तंवर, हिमेश रेशमिया और इरशाद कामिल ने अपनी आवाज़ दी है। इस गीत में अक्षय कुमार और उनकी 4 बहनों के अटूट रिश्ते, और विश्वास को बड़ी ही भावुकता से पेश किया गया है। यह गाना भाई-बहन के प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए एक परफेक्ट कैप्शन है।

भाई ताकत हैं तू मेरी (Bhai Takat Hai Tu Meri)
“Bhai Takat Hai Tu Meri” गाना रक्षा बंधन के खास मौके पर पेश किया गया एक दिल छू लेने वाला हिंदी गीत है। स्वास्ति मेहुल की आवाज़ में यह गाना भाई-बहन के अटूट बंधन, ताकत और प्यार को खूबसूरती से बयां करता है। इस गाने के साथ आप अपने भाई को धन्यवाद और प्यार जताने के लिए एक खास संदेश दे सकते हैं।

भाई- बहन का प्यार (Bhai Bahen Ka Pyar)
यह खूबसूरत गीत फिल्म Farishtay (1991) से है, जिसे मुहम्मद अजीज, अमित कुमार और अनुराधा पौडवाल ने अपनी आवाज़ दी है। इस गीत के संगीतकार हैं बप्पी लाहिरी और गीतकार आनंद बख्शी। फिल्म में धूमधाम से दमदार अभिनय किया है धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, रजनीकांत, श्रीदेवी सहित कई मशहूर कलाकारों ने। यह गाना भाई-बहन के रिश्ते के गहरे प्यार और साथ को बड़े ही उत्साह और भावुकता के साथ दर्शाता है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story