Hair Care Tips: नारियल और फिटकरी का यह नुस्खा करेगा कमाल? हेयर प्रॉब्ल्म में मिलेगी राहत

nariyal aur fitkari ka gharelu nuskha
X

बालों की समस्याओं में राहत दिलाएगा यह नुस्खा।

Hair Care Tips: बालों से जुड़ी समस्याओं को कम करने में घरेलू नुस्खे भी कारगर होते हैं। ऐसा ही एक नुस्खा है नारियल और फिटकरी का। जानते हैं इसके बारे में।

Hair Care Tips: बालों का झड़ना, डैंड्रफ या रूखापन आजकल आम समस्या बन चुकी है। मार्केट के महंगे प्रोडक्ट्स भी हमेशा काम नहीं आते। ऐसे में प्राकृतिक नुस्खे सबसे सुरक्षित और असरदार विकल्प साबित होते हैं। नारियल और फिटकरी का मिश्रण बालों की सेहत को निखारने और उन्हें मजबूत बनाने में कमाल करता है।

आप भी अगर बालों से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो यह घरेलू नुस्खा काफी कारगर हो सकता है। यह नुस्खा न सिर्फ हेयर प्रॉब्लम में राहत देता है, बल्कि बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाता है।

नारियल और फिटकरी का नुस्खा

  • 2 बड़े चम्मच नारियल तेल
  • 1 छोटा चम्मच फिटकरी पाउडर
  • थोड़ी गर्म पानी

नारियल-फिटकरी का नुस्खा बनाने की विधि

एक बाउल में फिटकरी पाउडर लें और उसमें गर्म पानी डालकर घोल तैयार करें। इस घोल में नारियल तेल मिलाएँ और अच्छे से मिक्स करें। मिश्रण को हल्के गर्म बालों की जड़ों में लगाएँ। 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर सामान्य शैम्पू से धो लें।

नारियल-फिटकरी नुस्खे के फायदे

बालों का झड़ना कम करता है: फिटकरी में बालों की जड़ों को मजबूत करने वाले गुण होते हैं। इसके इस्तेमाल से बालों से जुड़ी समस्या में राहत मिलती है।

डैंड्रफ दूर करता है: नारियल तेल स्कैल्प को मॉइश्चराइज़ करता है और खाज व रूखापन कम करता है।

बालों में शाइन: मिश्रण बालों की नेचुरल शाइन बढ़ाता है।

बालों की ग्रोथ बढ़ाए: जड़ों तक पोषण पहुंचता है और नए बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है।

सुरक्षित और प्राकृतिक: कोई केमिकल नहीं, किसी भी तरह के साइड इफेक्ट की चिंता नहीं।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.Com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story