Multani Mitti: मुल्तानी मिट्टी से बालों की खास देखभाल करें, इस तरीके से करें इस्तेमाल

मुल्तानी मिट्टी से करें बालों की देखभाल।
Multani Mitti: मुल्तानी मिट्टी का नाम आते ही सबसे पहले स्किन के लिए इसके फायदों की याद आती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह बालों के लिए भी उतनी ही फायदेमंद है? यह एक नेचुरल क्लींज़र की तरह काम करती है, जो स्कैल्प की गहराई से सफाई कर बालों को फ्रेश और हेल्दी बनाती है।
बालों को मजबूत, मुलायम और शाइनी बनाने के लिए बाजार में कई प्रोडक्ट्स मिलते हैं, लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स बालों की जड़ें कमजोर कर देते हैं। ऐसे में मुल्तानी मिट्टी एक सस्ता और सुरक्षित विकल्प है। यह न सिर्फ अतिरिक्त तेल हटाती है, बल्कि बालों में नेचुरल वॉल्यूम और चमक भी बढ़ाती है।
मुल्तानी मिट्टी से बालों की देखभाल करने का तरीका
मुल्तानी मिट्टी हेयर पैक तैयार करें: मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक बालों को हेल्दी बनाने में मदद करता है। इसे तैयार करने के लिए एक बाउल में 3 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें 2 टेबलस्पून दही, 1 टेबलस्पून नींबू रस और थोड़ा सा गुलाबजल मिलाएं। अब इस पेस्ट को अच्छी तरह मिक्स करें जब तक यह स्मूद और गाढ़ा न हो जाए।
पैक लगाएं और सूखने दें: इस पैक को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं। कोशिश करें कि स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज भी करें ताकि ब्लड सर्कुलेशन बढ़े। अब इसे 20-25 मिनट तक सूखने दें।
बालों को धोएं: जब पैक सूख जाए, तब बालों को सादे पानी या हल्के शैंपू से धो लें। ध्यान रखें, गरम पानी का उपयोग न करें क्योंकि यह स्कैल्प को ड्राई कर सकता है।
हफ्ते में दो बार करें इस्तेमाल: बेहतर रिजल्ट्स के लिए इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें। यह डैंड्रफ को कम करेगा, बालों की जड़ों को मजबूत बनाएगा और ऑयल बैलेंस को सही रखेगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
(लेखक:कीर्ति)
