Multani Mitti: मुल्तानी मिट्टी में 3 चीजें मिलाकर बनाएं फेस पैक, डल स्किन होगी गायब; निखरेगा चेहरा

Multani mitti face pack for glowing skin
X

मुल्तानी मिट्टी से स्किन केयर के टिप्स।

Multani Mitti Face Pack: मुल्तानी मिट्टी स्किन केयर के लिए बहुत लाभकारी होती है। इसमें कुछ चीजों को मिलाने से ये और असरदार हो जाती है।

Multani Mitti Face Pack: धूल-मिट्टी, पॉल्यूशन, तनाव और गलत स्किन केयर रूटीन की वजह से आजकल डल स्किन की समस्या आम हो गई है। चेहरा बेजान दिखने लगता है, ग्लो कम हो जाता है और मेकअप भी ठीक से नहीं बैठता। ऐसे में लोग महंगे प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन कई बार उनसे मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलता।

अगर आप नेचुरल तरीके से स्किन में निखार लाना चाहते हैं, तो मुल्तानी मिट्टी एक भरोसेमंद घरेलू उपाय है। सही चीजों के साथ इस्तेमाल की जाए, तो यह त्वचा की गहराई से सफाई कर डलनेस दूर करने में मदद करती है। आइए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी में सिर्फ 3 चीजें मिलाकर असरदार फेस पैक कैसे तैयार करें।

मुल्तानी मिट्टी क्यों है स्किन के लिए फायदेमंद?

मुल्तानी मिट्टी त्वचा से अतिरिक्त तेल, गंदगी और डेड स्किन हटाने में मदद करती है। यह पोर्स को साफ करती है और चेहरे को ठंडक देकर फ्रेश लुक देती है। खासतौर पर ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए यह बेहद लाभकारी मानी जाती है।

फेस पैक बनाने के लिए जरूरी 3 चीजें

  • मुल्तानी मिट्टी - 2 टेबलस्पून
  • गुलाब जल - जरूरत अनुसार
  • शहद - 1 टीस्पून

फेस पैक बनाने की विधि: एक साफ कटोरी में मुल्तानी मिट्टी लें। अब इसमें शहद मिलाएं और धीरे-धीरे गुलाब जल डालकर स्मूद पेस्ट तैयार करें। ध्यान रखें कि पेस्ट न ज्यादा पतला हो और न बहुत गाढ़ा।

फेस पैक लगाने का तरीका: सबसे पहले चेहरे को हल्के फेसवॉश से साफ कर लें। अब तैयार फेस पैक को ब्रश या उंगलियों की मदद से चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें।

फेस पैक हटाने का सही तरीका: जब फेस पैक आधा सूख जाए, तो हल्के हाथों से पानी की मदद से रगड़ते हुए हटाएं। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

(लेखक:कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story