Mouni Roy Airport Look: ब्लेजर-स्कर्ट में मौनी का कूल ट्रैवल लुक, फैंस नहीं हटा पा रहे नजरें

आप सुबह जल्दी किसी जरूरी काम के लिए एयरपोर्ट जा रहे हों और अचानक सामने से कोई चलते हुए आए, जिसकी स्टाइल पर से आपकी नजर हट ही न पाए। ठीक ऐसा ही कुछ हुआ जब एक्ट्रेस मौनी रॉय एयरपोर्ट पर अपने कॉलेज गर्ल वाले स्टाइलिश लुक में नजर आईं।
मौनी हमेशा अपने ग्लैमरस अंदाज और फैशन से लोगों का ध्यान खींचती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जो सिंपल और स्मार्ट लुक अपनाया, वो खास तौर पर लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन बन गया है। बता दें, बिना किसी ओवरड्रेसिंग के, सिर्फ एक ब्लेजर, स्कर्ट और सिंपल पोनीटेल में भी कैसे स्टाइलिश दिखा जा सकता है उन्होंने इसका परफेक्ट उदाहरण पेश किया है।
व्हाइट टॉप और ब्लैक मिनी स्कर्ट
मौनी रॉय ने इस बार व्हाइट फुल-स्लीव टॉप चुना, जिसे उन्होंने ब्लैक मिनी स्कर्ट के साथ पहना हुआ था। ऊपर से उन्होंने एक ब्लैक क्लासिक ब्लेजर पहना हुआ था, जिससे लुक को एक स्मार्ट और सेमी-फॉर्मल टच मिल गया। इस तरह का आउटफिट आजकल कॉलेज गर्ल्स और वर्किंग वुमन दोनों के लिए बेहतरीन हैं।
ब्लैक सनग्लासेस और स्पोर्ट्स शूज ने बढ़ाई खूबसूरती
मौनी के इस लुक को खास बनाया उनके ब्लैक ओवरसाइज़ सनग्लासेस और व्हाइट स्पोर्ट्स शूज़, जो कि न सिर्फ ट्रेंडी थे बल्कि उनके आराम को भी दिखा रहे थे। ट्रैवल के दौरान अक्सर लोग हील्स या स्लिपर्स पहनते हैं, लेकिन मौनी ने स्पोर्टी फुटवियर के साथ अपने पूरे लुक को खूबसूरत बना दिया था।
सिंपल पोनीटेल और नो-मेकअप लुक
उनके बालों को सिंपल पोनीटेल में बांधा गया था और चेहरा बिना भारी मेकअप के भी फ्रेश और रिफ्रेशिंग लग रहा था। यह लुक साबित करता है कि, सादगी में भी सुंदरता छिपी होती है। खास बात यह रही कि, पूरे लुक में कहीं भी कुछ ज्यादा नहीं लग रहा था। सब कुछ बिल्कुल बैलेंस और ट्रेंडी नजर आ रहा था।
जल्दी में एयरपोर्ट से निकलती दिखीं मौनी
एक्ट्रेस मौनी रॉय को एयरपोर्ट पर जल्दी में कहीं जाते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान उनके चेहरे पर आत्मविश्वास और शांति देखने को मिली। वह जैसे ही एयरपोर्ट पर कैमरे में कैद हुईं, वैसे ही लोग उन्हें देखने लगे और सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ करने लगे।
