Money Plant: मनी प्लांट मुरझाने लगा है और पत्ते हो रहे हैं पीले? देखभाल के लिए ये टिप्स करें फॉलो

money plant care tips
X

मनी प्लांट की देखभाल के टिप्स। (Image-AI)

Money Plant Care Tips: मनी प्लांट अगर मुरझाने लगे और उससे पत्ते पीले दिखने लगें तो उसकी खास केयर की जरूरत होती है। जानते हैं इसके लिए कुछ टिप्स।

Money Plant Care Tips: मनी प्लांट एक बेहद खूबसूरत बेल है जो घर की सुंदरता बढ़ाती है। वास्तु के लिहाज से भी बहुत से लोग घर में मनी प्लांट लगाना पसंद करते हैं। आपने अगर मनी प्लांट लगाया है, लेकिन वो मुरझाने लगा है और उसकी पत्तियां पीलाी होने लगी हैं, तो फिर इसे सही देखभाल की जरूरत है।

मनी प्लांट बेहद कम देखभाल में भी बढ़ता है, लेकिन कुछ बुनियादी गलतियां इसे मुरझाने पर मजबूर कर सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 आसान उपाय जिनसे मनी प्लांट दोबारा हरा-भरा हो सकता है।

पानी देने का सही तरीका अपनाएं

मनी प्लांट ऐसी बेल है जिसे रोज पानी देने की जरूरत नहीं पड़ती है। मिट्टी में नमी चेक करें और उसके बाद ही पानी दें। ज्यादा पानी से मनी प्लांट की जड़ें सड़ सकती हैं और पत्ते पीले होने लगते हैं।

धूप से बचाएं

मनी प्लांट को सीधी धूप में रखना सही नहीं होता है। इसे घर के ऐसे कोने में प्लांट करें जहां पर रोशनी तो हो लेकिन तेज धूप न पड़े। खासतौर पर गर्मियों में इसे छांव में रखें।

सही मिट्टी और ड्रेनेज

मनी प्लांट के लिए ऐसी मिट्टी चुनना चाहिए जिसमें पानी जल्दी निकल जाए। गमले के नीचे छेद होना जरूरी है ताकि एक्स्ट्रा पानी बाहर निकल सके। ड्रेनेज न होने पर जड़ें गलने लगती हैं।

समय-समय पर करें छंटाई

सूखे या पीले पत्तों को समय पर हटाते रहना चाहिए। इससे बेल में नई ब्रांचेस निकलती हैं और इसकी ग्रोथ बेहतर होती है। साथ ही पौधा ज्यादा घना और आकर्षक दिखता है।

तरल खाद या पानी में डालें पोषक तत्व

मनी प्लांट में हर 15 दिन में लिक्विड फर्टिलाइजर, इससे मनी प्लांट को जरूरी पोषण मिलता है। आप चाहें तो पानी में नीम के पत्ते या वर्मी-कम्पोस्ट डाल सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story