Mascara Side Effects: क्या हर रोज मस्करा करती हैं इस्तेमाल? आंखों को पहुंच सकता है भारी नुकसान

Mascara Side Effects:  क्या हर रोज मस्करा करती हैं इस्तेमाल? आंखों को पहुंच सकता है भारी नुकसान
X
रोजाना मस्करा का इस्तेमाल आपकी आंखों की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए इसके साइड इफेक्ट्स और बचाव के आसान तरीकों के बारे में जानिए

Mascara Side Effects: सुबह तैयार होते समय अगर आई मेकअप न किया जाए, तो कुछ अधूरा सा लगता है। खासकर मस्करा, जो पलकों को घना, लंबा और खूबसूरत बनाकर आंखों की खूबसूरती को दोगुना कर देता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि, जो मस्करा हर दिन आपके लुक को निखारता है, वही धीरे-धीरे आपकी आंखों की सेहत पर भारी असर डाल सकता है? मेकअप सिर्फ खूबसूरती नहीं, जिम्मेदारी भी मांगता है और जब बात आंखों की हो, तो थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ी परेशानी में बदल सकती है। अगर आप भी रोज़ाना मस्करा का इस्तेमाल करती हैं, तो यह जानकरी आपके लिए बेहद जरूरी है।

सूखी और बेजान पलकें हो जाना

रोज मस्करा लगाने और फिर उसे क्लीन करने की प्रक्रिया पलकों को थका देती है। मस्करा में मौजूद केमिकल्स पलकों की नमी को सोख लेते हैं, जिससे वे धीरे-धीरे सूखने लगती हैं। अगर आप महसूस कर रही हैं कि, आपकी पलकें पहले जैसी मुलायम और घनी नहीं रहीं, तो इसका जिम्मेदार मस्करा हो सकता है।

आंखों में एलर्जी और जलन लगना

मस्करा में कई बार ऐसे तत्व होते हैं, जो आंखों के लिए एलर्जिक साबित हो सकते हैं, खासकर सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को इससे दूर रहना चाहिए। क्योंकि ऐसे में आंखों का पानी आना या फिर जलन होने जैसी दिक्कत हो सकती है।

पलकों का झड़ना भी कारण बन सकता है

रोजाना मस्करा लगाने और उसे रगड़-रगड़ कर हटाने से पलकों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं।

रात में मस्करा हटाना भूल जाएं, तो पलकें सूखकर टूटने लगती हैं।

धीरे-धीरे ये झड़ने लगती हैं और पलकों की प्राकृतिक ग्रोथ रुक जाती है।

यह सिर्फ सौंदर्य का नुकसान नहीं, बल्कि आंखों की सुरक्षा में भी कमी ला सकता है, क्योंकि पलकें आंखों को धूल से बचाती हैं।

मस्करा लगाने वाली लड़कियां कैसे आंखे बचाकर रखें?

हर दिन मस्करा लगाने से बचें।

एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें।

सॉफ्ट मेकअप रिमूवर से धीरे-धीरे मस्करा हटाएं।

रात में सोने से पहले आंखों को अच्छे से साफ करके सोएं।

हफ्ते में 2-3 बार पलकों पर नारियल तेल लगाएं, ताकि उनकी नमी और मजबूती बनी रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story