Makeup Tips: आंखों और चेहरे पर ग्लिटर लगाते समय न करें ये आम गलतियां, हो सकता है बड़ा नुकसान

Glitter makeup tips
X

Glitter makeup tips

पार्टी लुक के लिए ग्लिटर मेकअप जरूर करें, लेकिन आंखों और चेहरे पर ग्लिटर लगाते समय इन आम गलतियों से बचें ताकि आपकी स्किन और आंखें सुरक्षित रहें।

पार्टियों में ग्लिटर मेकअप से चमकता चेहरा हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसीलिए महिलाएं खास मौकों पर ग्लिटर मेकअप करना ही पसंद करती हैं। लेकिन जहां ग्लिटर मेकअप आपके चेहरे को अट्रैक्विव बनाती है वहीं कुछ गलतियों से यह आपकी स्किन और आंखों को नुकसान भी पहुंचा सकता हैं। इसलिए ग्लिटर मेकअप करते समय कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं।

ग्लिटर प्रोडक्ट्स

ग्लिटर मेकअप प्रोडकट्स कई तरह के मार्केट में मिलते हैं। लेकिन खरीदते समय ध्यान रहे कि आप फेस पर यूज होने वाला ही ग्लिटर लें। अगर आप ग्लिटर वाला आई शैडो लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो आईशैडो फॉर्म में प्रेस्ड ग्लिटर ही लें या फिर आप कट क्रीज को हाईलाइट करना चाहती हैं तो ग्लिटर आईलाइनर लें। लेकिन लूज ग्लिटर लेकर उसे चेहरे पर फैलाने की गलती ना करें।

तब ना करें यूज

कॉन्टेक्ट लेंस पहनने वाली महिलाएं ग्लिटर मेकअप का यूज न ही करें तो ठीक रहेगा, क्योंकि आंखों के आस-पास की त्वचा पतली और नाजुक होती है। इससे ग्लिटर को लगाते और हटाते वक्त ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ती है। आंखों में ग्लिटर के घुसने से यह कॉर्निया को स्क्रेच भी कर सकता है।

ग्लिटर बेस से टिकाएं मेकअप

ग्लिटर को आंखों पर सेट और होल्ड करने के लिए प्राइमर के साथ ग्लिटर ग्लू या ग्लिटर बेस को भी अप्लाई करें, ताकि ग्लिटर अच्छी तरह चिपक कर सेट हो जाए। इससे ग्लिटर अच्छी तरह चिपक जाता है और इधर-उधर फैल कर स्किन या आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाता। ऐसा न करने से ग्लिटर बिखर सकता है और आपका मेकअप लुक ऑड दिख सकता है।

ग्लिटर रब नहीं पैट करें

ग्लिटर को कभी भी सिमर शैडो की तरह रब करके नहीं फैलाए, क्योंकि यह सिमर की तरह सॉफ्ट नहीं होता और स्किन को स्क्रेच कर सकता है। साथ ही रब करने से यह सही से नहीं लगता। इसीलिए इसे सूखी अंगुलियों से थपथपा कर ग्लू से सेट करें।

फेस मेकअप से पहले लगाएं

फेस मेकअप करने से पहले ग्लिटर लगाएं। इससे इधर-उधर फैले ग्लिटर को आप क्लीन कर पाएंगी। इसे रिमूव करने के लिए टेप का यूज करें, जैसे हेयर रिमूव करने के लिए वैक्स स्ट्रिप का यूज करती है। ग्लिटर को पिक करके हटाएं इसके बाद डबल क्लींजिंग कर लें ।

(ब्यूटीशियन प्रीति जैन से बातचीत पर आधारित)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story