Makeup Tips: आपकी स्किन टोन पर कौन-सा ब्लश दिखेगा बेस्ट? ऐसे करें सही चुनाव

Makeup Tips
X

Makeup Tips

मेकअप का एक इंपॉर्टेंट पार्ट होता है फेस ब्लश। लेकिन इसे अपने स्किन टोन केअकॉर्डिंग चुनना बहुत जरूरी है, क्योंकि ब्लश का गलत शेड आपके ओवरऑल मेकअप लुक को खराब कर सकता है। स्किन टोनके अनुसार फेस ब्लशचुनने के कुछ युजफूल सजेशंस।

आपका रूप निखारने में हर मेकअप प्रोडक्ट की अपनी एक इंपॉर्टेंस होती है।एक गलत प्रोडक्ट सेलेक्शन आपके मेकअप को बिगाड़ सकता है। अगर आप फेस ब्लश को अपनी स्किन टोन के हिसाब से चुनेंगी तो आपका लुक निखर उठेगा।सही ब्लशर, आपके मेकअप को बैलेंस्ड औरफ्लॉलेसलुक देने के साथ, आपको और भी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखाता है। सभी स्किन टोन के लिए अलग-अलग फेस ब्लश शेड्स का यूजकिया जाता है। अगर आप अपने स्किन टोन के हिसाब से फेस ब्लश को चुनती हैं,तो यह आपके ओवरऑल मेकअप लुक को परफेक्ट फिनिशिंग देता है।

फेयर स्किन: फेयर स्किन पर सॉफ्ट शेड का ब्लश नेचुरल और फ्रेश लगता है। अगर आपकी स्किन फेयर है तो बेबी पिंक या लाइट पिंक कलर के फेस ब्लश काइस्तेमाल करना चाहिए,इससे आपका मेकअप लुक बैलेंस्ड और एलिगेंटदिखेगा।

वीटिशस्किन: इस शेड की स्किन न तो ज्यादा फेयर होती है और न हीज्यादा डार्क होतीहै। यह स्किन टोनमीडियम कलरका होता है। ज्यादातर भारतीयमहिलाओं का यही टोन होता है।ऐसी स्किन टोन पर रोजी पिंक, डीप पीचऔर लाइट ऑरेंज कलरके फेस ब्लश का इस्तेमाल करना चाहिए।

डस्की स्किन: डस्की स्किन टोन वाली महिलाओं कोहमेशावार्म शेड्स ही चुनना चाहिए जैसे डीप ऑरेंज और रोज पिंक कलरके साथ पिगमेंटेड फेस ब्लश।दरअसल, ये शेड्सडस्की स्किनसे मैच होकर, आपके फेस को नेचुरली ग्लोइंगदिखाते हैं। लेकिन ऐसी स्किन टोन वाली महिलाओं को लाइट शेड्स वाले ब्लश से बचना चाहिए।

ऐसे चुनें ब्लश

-ऑयली स्किन के लिए पावडर ब्लश बेस्ट होता है, क्योंकि यह स्किन से ऑयल कोसोखता है और आपको मैट लुक देता है।

-अगर आपको अपने फेस पर हाइलाइटर जैसा ग्लो चाहिए, तो इसके लिए आप लिक्विड ब्लशर के साथशिमर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

-ड्राई,नॉर्मल या सेंसिटिव स्किन के लिएक्रीम ब्लश बेस्ट ऑप्शन है। यह आपकी स्किन को मॉयश्चराइजकरता है और स्किन पर ड्राई इफेक्ट डालता है।

-ब्लश चुनते समयपहले उसे अपने हाथों पर ट्राई करके जरूर देखें, जिससे आप यह जान पाएंगी कि आप परकिस कलरका ब्लश सूट करेगा।

-अच्छेब्रांड और क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए ब्लश कोचुनें।

-बहुत महंगे के बजाय अपने लिए सुटेबल ब्लश सेलेक्ट करें।

-स्किन टाइप और मेकअप स्टाइल के अनुसार ब्लश चुनें।

-किसी के सजेशन पर या फ्रेंड जो ब्लश यूज कर रही हैं उसे फॉलो करने के बजाय अपने लिए सुटेबल ब्लश चुनें।


(ब्यूटीशियन साधना शर्मा से बातचीत पर आधारित)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story