पार्टी से पहले सिर्फ 5 मिनट में ऐसे चमकाएं अपना चेहरा

रोज की भागदौड़ वाली जिंदगी में आमतौर पर महिलाएं अपनी स्किन का खास ध्यान नहीं रख पाती हैं।
ऐसे में चेहरे की रौनक को बरकरार रखने के लिये वह तमाम ब्यूटी प्रोडक्स का सहारा लेती हैं। इतना ही नहीं किसी फंक्शन में शामिल होने के लिए उन्हें घंटों पार्लर में टाइम बिताना पड़ता है।
पार्टी में फ्रेश और आकर्षक लुक के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है और न ही घंटों फेस पैक लगाकर बैठने की झंझट। घर की इन तीन चीजों से आप सिर्फ 5 मिनट में निखरी त्वचा पा सकती हैं।
ये वो तीन चीजें
नारियल का तेल, नींबू का रस और शहद इन तीनों को मिलाकर लगाने से आपको 5 मिनट में चमकदार त्वचा मिल जाएगी। इसे आप किसी पार्टी में जाने के लिए मेकअप करने से पहले यूज कर सकती हैं।
यह है तरीका
सबसे पहले एक छोटा चम्मच नारियल का तेल लें और उसे हल्का गरम कर लें। इसके बाद इसमें आधा नींबू और थोड़ा सा शहद मिला लें। इस तरह आपका फेसपैक तैयार हो जाएगा। इस पैक को फेस पर सिर्फ 5 मिनट ही रखें और फिर पानी से धो लीजिए। इस पैक के बाद आपकी त्वचा चमकदार हो जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS