Summer Tips: गर्मी में इस तरह करें मेकअप, दमकता रहेगा आपका चेहरा

Summer Tips: गर्मी में इस तरह करें मेकअप, दमकता रहेगा आपका चेहरा
X
गर्मी के मौसम में आपको बार-बार अपने मेकअप लुक को टचअप करना पड़ता है। लेकिन इस सीजन में मेकअप करते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखेंगी, तो परफेक्ट-लॉन्ग लास्टिंग मेकअप लुक आसानी से पा सकती हैं।

गर्मी के मौसम में आपको बार-बार अपने मेकअप लुक को टचअप करना पड़ता है। लेकिन इस सीजन में मेकअप करते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखेंगी, तो परफेक्ट-लॉन्ग लास्टिंग मेकअप लुक आसानी से पा सकती हैं। समर सीजन में राइट मेकअप करने के मैथड्स के बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू महेश्वरी पूरी जानकारी दे रही हैं।

आपको शादी, पार्टी में जाना हो, तो मेकअप के बिना लुक कंप्लीट नहीं होता है। लेकिन समर सीजन में बार-बार चेहरे पर पसीना आता है, जिस वजह से मेकअप लंबे समय तक टिकता नहीं है।

जबकि आपको इस सीजन में भी लॉन्ग लास्टिंग मेकअप लुक की चाह होती है। ऐसे में समर सीजन को ध्यान में रखते हुए मेकअप करना चाहिए।

मेकअप स्टेप्स

  • समर सीजन में मेकअप की शुरुआत करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह फेसवॉश से धोएं। थपथपाकर पोंछ लें या क्लींजिंग मिल्क से क्लीन करें।
  • क्लींजिंग के बाद फेस पर एस्ट्रिंजेंट या टोनर लगाएं। ऐसा करने से मेकअप ज्यादा देर तक टिकता है।
  • अब प्रेप लोशन लगाएं, यह प्राइमर की तरह होता है। इससे फेस का ऑयल सूख जाता है और मेकअप लुक अच्छा नजर आता है।
  • इसके अलावा प्रेप लोशन लगाने से स्किन पर मेकअप की लेयर महसूस नहीं होती है और आपको नेचुरल लुक मिलता है।
  • समर में लिक्विड, क्रीम फाउंडेशन की बजाय पावडर बेस्ड फाउंडेशन अप्लाई करें। ऐसा करने से मेकअप मेल्ट नहीं होता है।

यह भी पढ़ें: स्किन रैशेज से राहत पाने के लिए अपनाएं ये तरीके, जल्द होगा असर

  • आप चाहें, तो बेबी क्रीम का यूज कर सकती हैं। अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो कॉम्पैक्ट पावडर अप्लाई करें।
  • नेचुरल लुक के लिए लाइट ब्रॉन्जर्स या ब्राउन-लाइट पिंक ब्लश चीक्स पर लगाएं। नोज, चिन, हेयर लाइन पर भी अप्लाई करें।
  • इस मौसम में आईशैडो लगाने से बचें। अगर आईशैडो लगाना ही है, तो नेचुरल, लाइट कलर ही सेलेक्ट करें।
  • लॉन्ग लास्टिंग आईशैडो के लिए आई क्रीम समर में यूज न करें, इसके बजाय आई प्राइमर या पावडर बेस आईशैडो का यूज करें।
  • अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो इस सीजन में शिमर मेकअप अप्लाई न करें।
  • इस मौसम में वॉटरप्रूफ मस्कारा लगाएं। यह पूरा दिन टिका रहेगा।
  • अगर कलर की बात करें, तो ब्लैक की बजाय सॉफ्ट ब्राउन शेड का मस्कारा यूज करें। इससे चेहरे को नेचुरल लुक मिलेगा।
  • जैल बेस्ड आईलाइनर, काजल यूज करें। इन दिनों यह ट्रेंड में है।
  • लिप्स पर नेचुरल कलर्स की लिपस्टिक का यूज करें। गर्मी के मौसम में लिपस्टिक में क्राइलोन पेंसिल का यूज करना बेहतर होता है।
  • इसके अलावा ग्लॉसी लिपस्टिक न लगाएं, इसके बजाय मैट लिपस्टिक के नेचुरल कलर्स यूज करें।
  • इस सीजन में क्रीमी-शाइनी मेकअप प्रोडक्ट्स अवॉयड करें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story