Mahndi Desgin for Janmashtami: जन्माष्टमी के लिए 5 बेमिसाल मेहंदी डिजाइन, जो देखेगा...करेगा तारीफ

जन्माष्टमी के लिए मेहंदी डिजाइन
X

जन्माष्टमी पर लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन (Image: Grok)

जन्माष्टमी पर अपनाएं 5 बेमिसाल कृष्ण थीम मेहंदी डिजाइन, जो आपके हाथों में भक्ति और खूबसूरती से सजा देंगे, जिसे देखकर हर कोई तारीफ करेगा।

जन्माष्टमी का पावन पर्व आते ही घर-घर में श्रीकृष्ण जन्म की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। महिलाएं और लड़कियां सजने-संवरने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। पारंपरिक पोशाक, आभूषण और हाथों में रची मेहंदी इस दिन के उत्साह को और भी खास बना देती है।

अगर आप भी जन्माष्टमी पर अपने हाथों में ऐसा डिजाइन चाहती हैं, जो कृष्ण भक्ति और खूबसूरती का संगम हो, तो ये डिजाइन्स आपके लिए हैं। यहां हम लेकर आए हैं 5 बेमिसाल कृष्ण थीम वाली मेहंदी डिजाइन, जिन्हें देखकर हर कोई तारीफ करेगा।

मोर पंख और बांसुरी डिजाइन

मोर पंख श्रीकृष्ण की पहचान है और बांसुरी उनकी सबसे प्यारी वस्तु। इस डिजाइन में हथेली के बीच में सुंदर बांसुरी बनाएं, उसके चारों ओर मोर पंख के पैटर्न से सजावट करें। उंगलियों पर बेल-बूटों और डॉट्स का काम डिजाइन को और निखार देगा।


राधा-कृष्ण डिजाइन

इस डिजाइन में हथेली के केंद्र में राधा और कृष्ण की सिलुएट (आकृति) बनाई जाती है। उनके चारों ओर फूलों और पत्तियों के पैटर्न जोड़ें। यह डिजाइन देखने में बेहद रॉयल और भव्य लगता है।


माखन हांडी डिजाइन

हथेली पर माखन से भरी हांडी का चित्र बनाएं और उसके ऊपर बैठा हुआ नटखट कान्हा। हांडी के चारों ओर झूलते फूलों की बेल और मोर पंख से सजावट करें। यह डिजाइन बच्चों और युवाओं में लोकप्रिय है।


श्रीकृष्ण नाम डिजाइन

यदि आप मिनिमल और स्लीक डिजाइन चाहती हैं तो हथेली या कलाई पर ‘श्रीकृष्ण’ या ‘जय कान्हा’ शब्द को मेहंदी से लिखें और उसके आसपास मोर पंख, बांसुरी और छोटे-छोटे कमल के फूल बनाएं।


कृष्ण झूला डिजाइन

इस डिजाइन में हथेली पर झूले में बैठे बाल कृष्ण का चित्र बनाया जाता है। झूले को फूलों और पत्तियों से सजाएं और किनारों पर माखन हांडी, मोर पंख और घंटियां जोड़ें। यह डिजाइन त्योहार की भक्ति और खुशियों को दर्शाता है।


मेहंदी डिजाइन को और खूबसूरत बनाने के टिप्स

  • मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह धोकर सुखाएं
  • डिजाइन बनने के बाद कम से कम 4 घंटे मेहंदी न धोएं
  • नींबू-चीनी का मिश्रण लगाकर रंग गहरा करें
  • मेहंदी सूखने के बाद सरसों के तेल से हाथों की मालिश करें

जन्माष्टमी का त्योहार भगवान कृष्ण की भक्ति और उत्साह का प्रतीक है। ऐसे में हाथों में कृष्ण थीम वाली मेहंदी डिजाइन न केवल आपकी खूबसूरती बढ़ाएगी, बल्कि आपके हाथों में भक्ति का रंग भी भर देगी। चाहे आप मोर पंख और बांसुरी का डिजाइन चुनें या राधा-कृष्ण का, इन डिजाइनों से आपका जन्माष्टमी लुक बिल्कुल खास बन जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story