Makeup Tips: कम मेकअप में कैसे दिखें खूबसूरत, बस इन चीजों का करें इस्तेमाल

हर सुबह शीशे के सामने खड़े होकर हम यही सोचते हैं कि आज कुछ अलग, कुछ खास दिखना है। लेकिन फिर टाइम की टिक-टिक और रोजमर्रा की भागदौड़ में पूरा मेकअप का आइडिया खुद ही धुंधला पड़ जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि, क्या बिना हैवी मेकअप के भी खूबसूरत दिखा जा सकता है? इसी सवाल की तलाश में आज हम कुछ जरूरी बातों को बताएंगे, जिससे आप कम मेकअप में भी खूबसूरत लग सकते हैं।
मॉइश्चराइजर या बीबी क्रीम
सबसे पहले जरूरी है कि आपकी स्किन हेल्दी और हाइड्रेटेड दिखे। एक अच्छा मॉइश्चराइज़र आपकी त्वचा को नमी देगा और एक स्मूद बेस तैयार करेगा। अगर आप थोड़ा कवरेज चाहती हैं तो बीबी क्रीम बेस्ट ऑप्शन है।
काजल या आईलाइनर
आंखें ही हैं जो आपकी पूरी पर्सनालिटी में जान डाल देती हैं। सिर्फ एक स्ट्रोक काजल या आईलाइनर से आपकी आंखें डिफाइन्ड दिखेंगी और लुक में निखार आ जाएगा। अगर आपको थोड़ी ड्रामा पसंद है तो आप विंग्ड लाइनर भी ट्राय कर सकती हैं।
ग्लो सीरम
ग्लोइंग स्किन का राज किसी हैवी मेकअप में नहीं, बल्कि अंदर से हेल्दी स्किन में होता है। एक अच्छा ग्लो सीरम आपकी स्किन को इंस्टेंट ब्राइटनेस देता है। ये ना सिर्फ चेहरा फ्रेश बनाता है, बल्कि आपको एक 'नो मेकअप-मेकअप' लुक भी देता है।
लिपस्टिक
कम मेकअप लुक में लिपस्टिक का रोल सबसे अहम होता है। एक न्यूड, पिंक या कोरल शेड आपके चेहरे पर ताज़गी ला सकता है। चाहें तो आप अपनी लिपस्टिक को ब्लश की तरह भी यूज़ कर सकती हैं, बस थोड़ा सा उंगलियों से गालों पर टैप करें।
सेटिंग स्प्रे
अब जब आपने ये सब लगाया है, तो उसे पूरे दिन टिकाने के लिए सेटिंग स्प्रे जरूर इस्तेमाल करें। इससे मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहता है और चेहरा ओइली या ड्राई नहीं दिखता।
कम मेकअप करना एक कला है और सही प्रोडक्ट्स के साथ आप इसे परफेक्ट बना सकती हैं। आखिरकार मेकअप आपकी खूबसूरती को छिपाने के लिए नहीं, बल्कि उसे निखारने के लिए होता है। तो अगली बार जब वक्त कम हो तो ये पांच चीजें याद रखें और खुद को कहें, "कम में भी कमाल हो सकता है!"