Ghagra for Women: नवरात्रि पर पहनने के लिए लेटेस्ट घाघरा डिजाइन, सबसे हटकर आएंगी नजर

गरबा नाइट्स पर पहनें खूबसूरत घाघरा (Image: Grok)
Ghagra for Women: डांडिया और गरबा नाइट्स में जब सब रंग-बिरंगे परिधानों में सजधज कर आते हैं, तब महिलाओं का घाघरा सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है। परंपरा और फैशन का यह संगम महिलाओं को एक ऐसा लुक देता है जिसमें एथनिक टच के साथ मॉडर्न स्टाइल भी शामिल होता है।
आजकल मार्केट में घाघरों के कई नए डिजाइन और पैटर्न उपलब्ध हैं, जिनमें से कुछ खास तरह के डिजाइन इस नवरात्रि में सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। आइए जानते हैं वे कौन-से घाघरा डिजाइन हैं, जिन्हें पहनकर आप गरबा नाइट्स में सबसे अलग नजर आ सकती हैं।
नवरात्रि के लिए ट्रेंडी घाघरा डिजाइन
प्रिंटेड मल्टी कलर घाघरा
अगर आप इस बार कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह घाघरा कई रंगों का संगम होता है, जो नवरात्रि की रौनक को और बढ़ा देता है। इसमें फ्लोरल, जियोमेट्रिक प्रिंट्स खूब चलन में हैं। हल्के फैब्रिक जैसे कॉटन या जॉर्जेट में बना मल्टीकलर घाघरा गरबा नाइट्स में डांस के लिए भी आरामदायक रहता है। इसके साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़ और हैवी दुपट्टा मिलाकर लुक को पूरा किया जा सकता है।

गोटा पट्टी वर्क घाघरा
राजस्थानी और गुजराती टच का खूबसूरत मिश्रण है। इसमें सिल्वर या गोल्डन गोटा पट्टी का काम होता है, जो रोशनी में और भी ज्यादा चमकता है। नवरात्रि जैसे त्योहार पर यह डिजाइन बेहद शाही और रॉयल लुक देता है। गोटा पट्टी वाले घाघरे के साथ मिरर वर्क ब्लाउज़ या कुर्ती पहनी जाए तो लुक और भी आकर्षक बन जाता है। यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो पारंपरिक पहनावे में ग्लैमरस टच चाहती हैं।

गुजराती स्टाइल घाघरा
नवरात्रि की बात हो और गुजराती स्टाइल का ज़िक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। ये हमेशा से गरबा नाइट्स की शान रहा है। इसमें हैवी कढ़ाई, मिरर वर्क और चमकीले रंगों का शानदार मेल देखने को मिलता है। रेड, ऑरेंज, ब्लू और येलो जैसे ब्राइट कलर्स इस डिजाइन में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। चौड़ा और फ्लेयरी घेर गरबा के दौरान डांस मूव्स को और भी खूबसूरत बना देता है।

इन डिजाइनों को भी कर सकती हैं ट्राय
फ्यूजन स्टाइल घाघरा
अगर आप ट्रेडिशनल के साथ थोड़ा मॉडर्न टच चाहती हैं तो आपके लिए सही विकल्प है। इसमें घघरे को क्रॉप टॉप, जैकेट या केप के साथ मैच करके पहना जाता है। यह डिजाइन युवतियों के बीच खासा लोकप्रिय है। इससे ड्रेसिंग स्टाइल पारंपरिक भी लगता है और मॉडर्न भी। फ्यूजन घाघरा उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो भीड़ में सबसे यूनिक दिखना चाहती हैं।
लाइटवेट और फ्लोरल घाघरा
नवरात्रि में कई बार लगातार डांस करना होता है। ऐसे में ये सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। खासकर फ्लोरल प्रिंट वाले हल्के फैब्रिक के घघरे गरबा नाइट्स में पहनने के लिए बिल्कुल सही रहते हैं। यह न केवल देखने में खूबसूरत होते हैं बल्कि पहनने में भी आरामदायक होते हैं। इन घाघरों को सिंपल ब्लाउज और डुपट्टे के साथ टीम करके स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है।
नवरात्रि में घघरा पहनते वक्त ध्यान देने वाली बातें
- हमेशा अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से डिजाइन चुनें।
- घाघरे का फैब्रिक हल्का हो ताकि डांस के दौरान परेशानी न हो।
- ज्वेलरी और फुटवियर को आउटफिट के हिसाब से मैच करें।
- हेवी मेकअप की बजाय फ्लॉलेस और ग्लोइंग लुक अपनाएँ।
नवरात्रि केवल पूजा-पाठ का ही नहीं, बल्कि रंग-बिरंगे परिधानों और उमंग-उत्साह का भी त्योहार है। ऐसे में अगर आप भी डांडिया नाइट्स या गरबा में सबसे हटकर दिखना चाहती हैं तो ये लेटेस्ट डिजाइनों को ट्राय कर सकती हैं। सही डिजाइन और सही एक्सेसरीज के साथ आप इस नवरात्रि सबकी नजरों का केंद्र बनने वाली हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
